Home Breaking News Noida Bike Taxi की होगी जांच, दिल्ली की तर्ज पर नियम… परिवहन विभाग की ओर से अब शुरू होगी कार्रवाई
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

Noida Bike Taxi की होगी जांच, दिल्ली की तर्ज पर नियम… परिवहन विभाग की ओर से अब शुरू होगी कार्रवाई

Share
Share

दिल्ली में अवैध बाइक टैक्सी बैन होने के बाद अब ये बाइक नोएडा में तेजी से पैर पसार रही है। अब इनको रोकने के लिए गौतमबुद्धनगर के परिवहन विभाग ने भी कमर कस ली है। अधिकारियों के अनुसार, इसके लिए एक स्पेशल अभियान अप्रैल माह से शुरू हो जाएगा। ऐसे वाहनों पर चालान की कार्रवाई होगी। एक से अधिक बार पकड़े जाने के बाद चालान की राशि बढ़ती जाएगी।

परिवहन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जिले में पांच साल पहले बाइक टैक्सी की शुरुआत की गई थी। नोएडा में 2446 बाइक टैक्सी रजिस्टर्ड की गई हैं। हालांकि इससे दोगुनी बाइक टैक्सी प्राइवेट नंबर की बाइक का कमर्शियल इस्तेमाल करने में ली गई है। ये नए-नए एप से जुड़कर शहर में चलाई जा रही हैं।

नोएडा में बनेगा दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसा बाजार, प्राधिकरण ने प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भेजा

दिल्ली में लगी रोक, तो गौतमबुद्धनगर में शुरू हुआ संचालन

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में अवैध टैक्सी बैन होने के बाद इन वाहनों के सहारे अपनी रोजी रोटी चलाने वाले कई चालक गौतमबुद्धनगर आ गए हैं। एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, रजिस्टर्ड बाइक टैक्सी के अलावा जो लोग प्राइवेट बाइक का कमर्शियल इस्तेमाल किया करते हैं, उनके खिलाफ अक्सर कार्रवाई होती है। उन्होंने बताया है कि, अब विभाग इस पर कड़ा अभियान चलाने जा रहा है। मामले में तकनीकी विशेषज्ञों से मदद लेने के लिए परिवहन आयुक्त को पत्र लिखा गया है।

देना होगा इतना जुर्माना

See also  सपा के नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक 21 को, तय होगा नेता प्रतिपक्ष का नाम!

एआरटीओ सियाराम वर्मा ने बताया है कि, शिकायत मिली है कि कुछ एप-आधारित बाइक टैक्सी कंपनियां 1988 के अधिनियम का उल्लंघन करते हुए खुद को एग्रीगेटर के रूप में पेश करने का काम कर रही हैं। अब कार्रवाई की रणनीति तैयार कर ली गई है। पहली बार अवैध बाइक टैक्सी के पकड़े जाने पर 5,000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना और एक साल तक की कैद भी हो सकती है। बता दें कि, बाइक के कमर्शियल रजिस्ट्रेशन के लिए एआरटीओ कार्यालय में 300 रुपये की फीस के साथ एक साल के फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए 1000 रुपये जमा करने होते है। वहीं कमर्शियल बाइक के लिए हर तिमाही 550 रुपये का शुल्क भी देना होता है। रजिस्टर्ड बाइक की नंबर प्लेट पीले रंग की होती है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...