Home Breaking News NOIDA की CEO रितु माहेश्वरी को हटाया गया, उनकी जगह एम लोकेश को नियुक्त किया गया
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

NOIDA की CEO रितु माहेश्वरी को हटाया गया, उनकी जगह एम लोकेश को नियुक्त किया गया

Share
Share

नोएडा से एक बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा अथारिटी की सीईओ रितु महेश्वरी को हटा दिया है. अब उन्हें आगरा मंडलायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले उनसे ग्रेटर नोएडा अथारिटी का चार्ज वापस ले लिया गया था. फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके स्थान पर कानपुर के मंडलायुक्त लोकेश एम को नोएडा प्राधिकरण का नया सीईओ बनाया है. वहीं लोकेश एम के तबादले से हुई रिक्ति के सापेक्ष वरिष्ठ आईएएस अमित गुप्ता को कानपुर भेजा गया है.

राज्य सरकार ने तबादला आदेश में सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द नए स्थान पर पहुंच कर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि यूपी की आईएएस लॉबी में रितु महेश्वरी काफी मजबूत मानी जाती हैं. उन्हें राज्य सरकार ने पिछले साल नोएडा अथारिटी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया था. लेकिन बाद में इस जिम्मेदारी के साथ गौतबुद्ध नगर जिले के डीएम का और ग्रेटर नोएडा अथारिटी का भी चार्ज मिल गया. हालांकि बाद में राज्य सरकार ने यह दोनों जिम्मेदारियां हटा लीं.

आज का पंचांग, 19 JULY 2023: आज कितनी देर रहेगा राहुकाल? यहां पढ़ें आज का पूरा पंचांग

अभी हाल ही में ग्रेटर नोएडा अथारिटी में सीईओ की जिम्मेदारी उनसे वापस ली गई थी. अब नोएडा अथारिटी से भी उन्हें हटा दिया गया है. उनकी जगह वरिष्ठ आईएएस लोकेश एम को नोएडा प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है. लोकेश एम अब तक कानपुर के मंडलायुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. राज्य सरकार से जारी तबादला आदेश के मुताबिक रितु महेश्वरी को अब आगरा में मंडलायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. रितु महेश्वरी गाजियाबाद और मेरठ समेत कई जिलों में जिलाधिकारी रह चुकी हैं.

See also  24 घंटे में यूपी में आए 22 हजार से ज्यादा रेकॉर्ड मामले, कोरोना से 114 लोगों की मौत

करीब एक साल से भी अधिक समय से वह नोएडा अथारिटी के सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. नोएडा अथारिटी में सीईओ की जिम्मेदारी संभालने वाले 2005 बैच के आईएएस लोकेश एम मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं. ट्रेनिंग के क्रम में उनकी तैनाती साल 2006 में अलीगढ़, 10 अगस्त 2007 से 4 मई 2008 तक सहारनपुर में रही. इसके बाद उन्हें 5 मई 2008 को प्रयागराज में सीडीओ रहे. 26 मई 2009 को उन्हें बतौर जिलाधिकारी कौशांबी भेजा गया.

इसके बाद वह अमरोहा, गाजीपुर, कुशी नगर और मैनपुरी आदि जिलों में भी जि लाधिकारी रहे. 2016 से 2021 तक वह कर्नाटक में प्रतिनियुक्ति पर रहे, लेकिन वहां से वापसी के बाद उन्हें सहारनपुर के मंडलायुक्त की जिम्मेदारी दी गई. बतौर मंडलायुक्त कानपुर में उनकी दूसरी पोस्टिंग थी. वहीं पहली बार उन्हें एनसीआर में नोएडा अथॉरिटी के सीईओ जैसे महत्वपूर्ण पद पर भेजा गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...