नए साल में नोएडा डिपो को नई बसें मिल जाएंगी। प्रशासन की ओर से 50 सामान्य और 10 एसी बस मिलने का प्रस्ताव है। डिपो में वातानुकूलित प्रतीक्षालय बनेगा, जिसमें यात्री ठहर सकेंगे। अभी यात्री प्रतीक्षालय चारों ओर से खुला हुआ है। ऐसे में ठंड, गर्मी और बारिश में यात्रियों को काफी दिक्कत होती है।
बता दें कि, नोएडा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार के अनुसार, डिपो को 50 नई बस और 10 एसी बस मिलनी हैं। मुख्यालय स्तर पर इसकी प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है। उन्होंने बताया कि, प्रक्रिया पूरी होते ही नोएडा डिपो को नई बसें मिल जाएंगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर-82 स्थित बस स्टेशन में भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसमें कुर्सियां, यात्रियों के रुकने की व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं को व्यवस्थित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेक्टर-82 के बस स्टेशन से अभी चार बस चलती हैं लेकिन यहां नई बसों के आ जाने पर बस की संख्या बढ़ा दी जाएगी।
ऋषभ पंत के लिए DDCA एक्शन मोड में … एयरलिफ्ट की कर रहा तैयारी
इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड से मिलेगी बसों की सूचना
नोएडा डिपो में बस के आने-जाने के समय की सूचना के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड नहीं लगा है। अभी एक बोर्ड पर प्रिंट की गई जानकारी से यात्रियों को बस की सूचना मिलती है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह के अनुसार, डिपो में इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाने की योजना है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को डिस्प्ले बोर्ड पर बस के आवागमन के समय, शहर और बस संख्या की जानकारी दिखती रहेगी। लोगों को बस और डिपो में स्वच्छता बनाए रखने, हेल्पलाइन नंबर समेत अन्य जानकारी भी प्रदर्शित की जाएगी।
कासना के लिए मिनी बस चलेंगी
जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा सेक्टर -62 से ग्रेटर नोएडा के कासना तक निजी ऑपरेटरों की बस दौड़ाने की तैयारी है। इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से जरूरी प्रक्रिया अंतिम दौर में है। 20 ऑपरेटरों ने इसके लिए आवेदन किया है। मिनी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों के लिए सेक्टर-62 से कासना तक सीधे पहुंचना काफी आसान हो जाएगा। वर्तमान समय में मेट्रो और ऑटो समेत कोई सीधी सेवा कासना तक नहीं है। ऐसे में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।