Home Breaking News Noida News: नौकरी देने के नाम पर युवाओं को ठगते थे, 4 महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

Noida News: नौकरी देने के नाम पर युवाओं को ठगते थे, 4 महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार

Share
Noida News
Share

Noida News: नोएडा पुलिस ने नौकरी चाहने वालों को ठगने वाली एक फेक जॉब कंसल्टेंसी सर्विसेज का भंडाफोड़ किया है. पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने चार महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही धोखाधड़ी की योजना में इस्तेमाल किए गए समान बरामद किए हैं.

डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया, गिरोह बरौला और होशियारपुर इलाके में करीब डेढ़ साल से ऑफिस चला रहा था. गिरोह के लोग नौकरी चाहने वालों को ओप्पो और सैमसंग जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने का वादा करता था. उनसे पंजीकरण और फाइल प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर 2 हजार से 2500 रुपये तक लेता था.

Noida News: गिरोह ने करीब 2500 लोगों को ठगा!

हालांकि, पीड़ितों को कभी भी कोई नौकरी नहीं मिला. गिरोह ने अपनी धोखाधड़ी वाली सेवाओं का विज्ञापन करने के लिए पैम्फलेट, पोस्टर और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता था. उन्होंने @AwarenessNews1, @waseempatrakar, @kavitaChau32946 और @ArunKum73160344 समेत कई सोशल मीडिया अकाउंट बनाए, जिनका इस्तेमाल वे रिफंड मांगने वाले पीड़ितों को धमकाने के लिए करते थे. गिरोह ने करीब 2500 लोगों को ठगा होगा.

उन्होंने कहा, उन्होंने नौकरी चाहने वालों की हताशा का फायदा उठाया, क्योंकि उन्हें पता था कि बहुत से लोग छोटी रकम के लिए कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे. खासकर अगर उन्हें इसके लिए नोएडा जाना पड़े.

Noida News: बायोडाटा फॉर्म, जाली ज्वाइनिंग लेटर समेत कई समान बरामद

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान वसीम अहमद उर्फ ​​कपिल भाटी उर्फ ​​पीयूष भाटी, रोहित कुमार, रोहित चंदेला उर्फ ​​राहुल भाटी, अनामिका राठौर, लक्ष्मी मिश्रा, शिखा कुशवाह और सबा के रूप में हुई है. गिरोह के सदस्यों के पास से 11 मोबाइल, 5 नकली स्टाम्प, 1 नकली आधार कार्ड, विभिन्न पंजीकरण और बायोडाटा फॉर्म, जाली ज्वाइनिंग लेटर, 3 रजिस्टर, 1 इंटरव्यू बुक, ऑफिस पैम्फलेट, रसीदें, 2840 रुपये नकद और दो कारें बरामद की है.

See also  नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी हुआ घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...