Home Breaking News अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 5 शातिर चोरों को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 5 शातिर चोरों को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की पांच बाइक, तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी दो पहिया वाहनों को चोरी करने के बाद उन्हें पार्किंग में खड़ा कर देते थे।

थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम इनफील्ड तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एफजेड बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने जांच के लिए रोका। पुलिस को देखकर दोनों सकपका गए। संदेह के आधार पर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से तमंचा, कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में बाइक सवारों ने अपने नाम बादल यादव व मनीष कुमार निवासी नवादा बताते हुए स्वीकार किया कि उक्त बाइक चोरी की है। उन्होंने इस बाइक को थाना सेक्टर-58 क्षेत्र से चोरी किया था।

दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने वाहन चोरी की कई और घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों के निशानदेही पर डी ब्लॉक की पार्किंग से एक बुलेट, दो स्प्लेंडर सहित 4 बाईकें और बरामद की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया बादल यादव पूर्व में भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है। इस पर छह मुकदमे पंजीकृत हैं। वहीं मनीष पर भी दो मुकदमे पंजीकृत हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

See also  खीर में नशा मिलाकर महिला को खिलाया, तांत्रिक ने किया गंदा काम; फिर बोला- भूत ने तुम्हारे साथ…
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...