Home Breaking News नोएडा पुलिस ने 8 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज भी बरामद
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा पुलिस ने 8 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज भी बरामद

Share
Share

नोएडा: किशनगंज से बिहार में एंट्री और उसके बाद पश्चिम बंगाल के मालदा में आकर यहां फर्जी तरीके से बने आधार कार्ड और इंडियन डॉक्युमेंट्स लेकर देश के कई हिस्सों में बांग्लादेशी फैल रहे हैं। यह हैरान करने वाली जानकारी सलारपुर में गुरुवार को 8 बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद सामने आई है।

पूछताछ में आठों ने कुछ दिन पहले ही भारत आने की जानकारी दी है। उन्होंने पुलिस को अपने रूट के बारे में भी बताया है। इसके बाद इस मामले में सेंट्रल एजेंसी को भी जानकारी दी गई।

एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि पुलिस का ‘ऑपरेशन पहचान’ अभियान चल रहा है। पुलिस की टीम ने कुछ दिन पहले चोरी के मामले में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। वहां से सलारपुर को लेकर इनपुट मिला था। इसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए लोगों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहम्मद फखरुद्दीन, रिहान, मोहम्मद मौमीन, मोहम्मद कामरुल, मोहम्मद कय्यूम, रविउल, राशिल और सोहेल हैं। सभी की उम्र 19 से 25 के बीच में है। सभी बांग्लादेश के ठाकुर गांव के रहने वाले हैं।

इस तरह बन जाते हैं फर्जी कागज

इस मामले में पूछताछ में पुलिस को जो जानकारी मिली वह चौंकाने वाली है। बांग्लादेशी नागरिकों ने बताया कि वहां से बिहार के किशनगंज आने के बाद जैसे ही वह मालदा पहुंचते हैं, उन्हें वहां के पते पर बना आधार कार्ड मिल जाता है। कुछ को जाते ही आधार मिल जाता है तो कुछ को 2-3 दिन में आधार देकर वहां से देश के अलग-अलग हिस्सों में भेज दिया जाता है।

See also  बिहार के बेगुसराय में अगले 16 तारीख़ तक बढ़ा लॉक डाउन

एक बार आधार मिलने के बाद वह इसके जरिए भारत के दूसरे सरकारी कागजात बनवा लेते हैं। एडीसीपी ने बताया कि इस प्रकार से आधार कार्ड कैसे बनाए गए, इसके लिए आधार डिपार्टमेंट को लेटर लिखा जा रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...