Home Breaking News चोरी के 14 मोबाइल संग नोएडा पुलिस ने चार शातिर लुटेरे किये गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

चोरी के 14 मोबाइल संग नोएडा पुलिस ने चार शातिर लुटेरे किये गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा : दिन में सब्जी का ठेला लगाने के बाद रात में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को शुक्रवार को सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से चोरी और लूट के 14 मोबाइल, दो तमंचा, दो छुरा और कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपितों की पहचान गाजियाबाद के खोड़ा कालोनी निवासी राहुल, रंजीत, शिवम और निक्की के रूप में हुई है। राहुल के खिलाफ गाजियाबाद और नोएडा की अलग-अलग कोतवाली में चार, रंजीत के खिलाफ तीन और निक्की व शिवम के खिलाफ दो-दो मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि आरोपित दिन में सब्जी सहित अन्य चीजों का ठेला लगाते थे और रात में नोएडा आकर राहगीरों से मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे। लूट का कोई विरोध करता था तो आरोपित उसे तमंचा दिखाकर डरा देते थे। मेट्रो स्टेशनों के पास सो रहे लोग आरोपितों के निशाने पर रहते थे। सुबह की सैर पर निकले लोगों के साथ भी आरोपित कई बार लूट कर चुके हैं। अन्य जिलों से भी शातिरों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। हाल में ही में शातिरों ने सेक्टर-63 कोतवाली क्षेत्र में दो मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित चोरी के मोबाइल के पुर्जे को दिल्ली की अलग-अलग दुकानों पर ले जाकर बेच देते थे। साथ ही कभी-कभी राहगीरों को बेहद कम दाम में मोबाइल बेच देते थे। गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में कोतवाली पुलिस जानकारी जुटा रही है। आरोपित आटो से आते थे और एक ही रात में लूट की कई वारदात को अंजाम देकर चले जाते थे।

See also  नोएडा में NBCC के पूर्व सीजीएम के घर सीबीआई और आईटी का छापा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...