Home Breaking News नोएडा पुलिस ने 25 से ज्यादा स्नेचिंग के मामलों में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा पुलिस ने 25 से ज्यादा स्नेचिंग के मामलों में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

Share
Share

उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में मोबाइल स्नैचिंग की घटना बढ़ती जा रही है। इस बीच नोएडा पुलिस ने भी अपराधियों पर लगातार नकेल कसना शुरू कर दी है। पुलिस इन मोबाइल और चेन स्नैचरों पर अपनी नजर बनाए हुए है। वहीं बुधवार को मोबाइल स्नैचर और नोएडा पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई है। इस मुठभेड़ में एक स्नैचर के पैर में गोली लगी है।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 63 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक मोबाइल स्नैचर के पैर में गोली लगी, जिसके वजह से वह लगंड़ा हो गया। इसके बाद नोएडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपी के पास से 6 मोबाइल, हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है इस शातिर लुटेरे पर 2 दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। बीते दिनों एक महिला पत्रकार से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया गया है।

2 बदमाशों के साथ भी हुई थी मुठभेड़

आपको बता दें कि इससे पहले 31 अगस्त को थाना बिसरख पुलिस द्वारा अजनारा ली गार्डन चौराहे पर वाहन चेकिंग हो रही थी। इसी दौरान अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 2 संदिग्ध व्यक्ति दिखे। जब उन्हें चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुके और तेज रफ्तार से वैभव हैरीटेज की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति ने रोड के किनारे बने पार्क के पास पुलिस पर फायर किया। इस बीच सचिन कुमार और गौरव गौतम कै पैर में गोली लगी। दोनों को घायल अवस्था में ही नोएडा पुलिस ने अरेस्ट किया।

See also  मतदान केन्द्रों पर भीड़ हुई तो…; लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले डीजीपी ने चेताया, कहा- ‘हमें पक्की खबर है’
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

शराब के शौकीनों को राहत देगी NDA सरकार, आंध्रप्रदेश में नई आबकारी नीति से घटेंगे दाम

लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए...

Breaking Newsखेल

बांग्लादेश ने जीता टॉस, चेन्नई टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो...