Home Breaking News नोएडा पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी से वाहन चुराने वाले तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी से वाहन चुराने वाले तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। जयपुरिया चौराहे से सेक्टर-58 पुलिस ने डुप्लीकेट चाबियों की मदद से दोपहिया वाहन चुराने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के तीन बदमाशों को किया। आरोपियों के पास से 13 बाइक, 34 डुप्लीकेट चाबियां और चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए। डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान दादरी के मोहल्ला गोतमपुरी निवासी विजय गौतम, गांव बड़पुरा निवासी आशीष उर्फ आशू और आंबेडकर कॉलोनी निवासी यासीन के रूप में हुई। उनके कब्जे से चोरी की गईं 13 बाइक, 34 छोटी-बड़ी चाबियां, 11 पाने, तीन टायर लीवर, दो छैनी, दो सुम्मी, चार टायर ड्रम बोल्ट, छह टी, दो हथौड़ी, पांच पेचकस, एक रेती, एक प्लास, तीन तोता प्लास, एक कटर, तीन बोल्ट गोटी, तीन एलकी, तीन व्हील पाना, एक लोहे की आरी, दो ग्लेंडर मशीन, दो ग्लेंडर मशीन ब्लेड, तीन मीटर रेड वायर बरामद किए गए।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि विजय गौतम और आशीष उर्फ आशू वाहन चोरी करके लाते थे, जबकि यासीन वाहनों को काटने का काम करता था। उनके निशाने पर पुराने दोपहिया वाहन विशेषकर होते थे। वे वाहन के लॉक में रेती से घिसी हुई चाबी घुसाते और लॉक तोड़ देते। नोएडा, गाजियाबाद और अन्य शहरों से दोपहिया वाहन चोरी करने बाद एकांत स्थान पर छिपाकर रखते। इसके बाद उनके कलपुर्जों को निकालकर कबाड़ियों को बेच देते। एक वाहन के पुर्जे वे करीब दो से तीन हजार रुपये बेचते। उससे प्राप्त धनराशि से नशा करते। पुलिस को जांच में पता चला कि विजय गौतम के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में 11, आशीष के खिलाफ आठ और यासीन के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

See also  वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी लेंगे सन्यास, अखाड़ा परिषद और विद्वत परिषद से बातचीत की तैयारी में आनंद स्वरूप
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...