नोएडा। उत्तराखंड का इनामी बदमाश तरशेम सिंह नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है, जबकि उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। सेक्टर 63 कोतवाली पुलिस ने अपराधी के पकड़े जाने की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर रात पुलिस ने उत्तराखंड के इनामी बदमाश तरशेम सिंह को पकड़ा है। वह विदेश भेजने के नाम पर फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनाकर ठगी करने के मामले में वांछित चल रहा था।
देखें आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज है रवि योग और भद्रा
पुलिस ने आगे कहा, अपराधी के पास से कई देशों की करेंसी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। साथ ही उसके पास से फर्जी रेंट एग्रीमेंट का कागज भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि वह भेष बदलकर कोलकाता में रह रहा था।