Home Breaking News नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में 25000 के इनामी बदमाश को किया लंगड़ा
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में 25000 के इनामी बदमाश को किया लंगड़ा

Share
Share

नोएडा के सेक्टर-126 में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए जबकि उनके तीन साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पुस्ता रोड जे.पी. कट के पास रात के समय चेकिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई।

पुलिस को देखकर बदमाशों ने की भागने की कोशिश

चेकिंग के दौरान पुलिस ने सेक्टर-135 की ओर से आ रही एक संदिग्ध वैन को रुकने का इशारा किया। लेकिन वैन का ड्राइवर वैन को तेजी से भगाने लगा और वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। वैन में सवार दो बदमाश वैन से उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान टिंकू शर्मा (35) और अजीत (32) के रूप में हुई है। उनके अन्य साथी, राजू कश्यप और सलमान, मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए कांबिंग कि जा रही है।पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

ये सामान हुए बरामद

उनके कब्जे से विभिन्न गाड़ियों से चुराई गई 7 बैटरी, 2 ईसीएम, 2 चोरी की इको वैन, 2 तमंचे, 2 खोखे और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। टिंकू शर्मा और उसकी गैंग कई जगहों पर बैटरी और ईसीएम की चोरी की घटनाओं में लिप्त रहे हैं। टिंकू शर्मा पर पहले से ही थाना सेक्टर-126 से 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित था।

पुलिस का तलाशी अभियान जारी

मुठभेड़ में शामिल बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। टिंकू शर्मा और उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। टिंकू शर्मा के खिलाफ धारा 379, 411, 414, 482 के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के थाने शामिल हैं। अजीत के खिलाफ भी धारा 308/34 भादवि के तहत मामला दर्ज है। इन अपराधियों के खिलाफ चल रहे अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का तलाशी अभियान जारी है।

See also  ईएमसीटी की ज्ञान शाला में शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयन्ती मनायी गयी।
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...