नोएडा। सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-18 स्थित DLF मॉल में शनिवार सुबह 10 बजे पुलिस टीम पहुंची थीं। मॉल को खाली कराया गया था। इसको लेकर डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह का कहना है कि मॉल में किसी तरह की के थ्रैट की सूचना नहीं मिली थी, बल्कि मॉक ड्रिल कराया गया था।
वहीं, सुबह मॉल में एंट्री बंद होने से बाहर भीड़ जमा हो गई। मॉल पहुंचे स्टाफ और लोगों को खासी परेशानी हुई। लोगों ने नाराजगी भी जताई।
दोपहर एक बजे के बाद खुला मॉल
जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे के बाद मॉल में एंट्री दी गई। दोपहर बाद लोगों ने आराम से मॉल परिसर में आवागमन किया।
मॉल प्रबंधन बोला- सुरक्षा पहले
डीएलएफ मॉल आफ इंडिया के मीडिया प्रभारी ने बताया कि DLF मॉल में नोएडा प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा ड्रिल की गई थी। ड्रिल के बाद मॉल को पूरी तरह से खोल दिया गया है। मॉल में आने वाले लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और DLF हमेशा उच्चतम सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इसीलिए सभी के लिए सुरक्षित और आनंददायक अनुभव यहां मिलता है।
होक्स मेल को लेकर बरती गई सतर्कता: अपर पुलिस आयुक्त
मॉल में जांच को लेकर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरी मीना ने बताया किआगामी त्योहारों की दृष्टिगत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में विभिन्न स्थानों पर लगातार मॉल/भीड़ भाड वाले स्थानों की चेकिंग कराई जा रही है। आज ईमेल की सूचना प्राप्त होने के उपरांत सुरक्षा के तीनों जोन के मॉल की सघनता से चेकिंग कराई गई।
किसी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। इससे प्रतीत हो रहा है कि स्थिति सामान्य है। प्रथम दृष्टया होक्स मेल प्रतीत हो रहा है। मॉल की समस्त गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।
गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल में बम की धमकी
(Ambience Mall Receives Bomb Threat) DLF फेज 3 थाना क्षेत्र स्थित एंबिएंस मॉल (bomb Threat in Gurugram Mall) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। शनिवार सुबह 10:30 बजे इसको लेकर मॉल प्रबंधन के पास धमकी भरा एक ईमेल भेजा गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम मॉल में जांच के लिए पहुंची हुई है।