Home Breaking News नोएडा पुलिस को मिली रवि काना की 5 दिन की रिमांड, सामने आएंगे मददगारों के नाम
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा पुलिस को मिली रवि काना की 5 दिन की रिमांड, सामने आएंगे मददगारों के नाम

Share
Share

नोएडा से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि स्क्रैप माफिया रवि काना का रिमांड पुलिस को मिल गया है। अब रवि काना पूरे पांच दिन नोएडा पुलिस की कस्टडी में रहेगा।

ग्रेटर नोएडा में स्थित जिला अदालत ने मंगलवार को नोएडा कमिश्नरी पुलिस की रिमांड की अर्जी स्वीकार कर ली है। अदालत ने रवि काना को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर नोएडा कमिश्नरी पुलिस को सौंपने का आदेश जारी किया है।

पांच दिन होगी खूब “खातिरदारी”

नोएडा कमिश्नरी पुलिस अगले पांच दिनों तक रवि काना की खूब “खातिरदारी” (थर्ड डिग्री वाली) करेगी पूछताछ के दौरान नोएडा पुलिस को रवि काना से अनेक सवालों के जवाब जानने हैं। नोएडा कमिश्नरी पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि स्क्रैप माफिया रवि काना को पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड में देने का आदेश हुआ है। रवि काना 1 मई से 6 मई तक नोएडा पुलिस की हिरासत में रहेगा। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच उससे पूछताछ की जाएगी। इस पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद

नोएडा पुलिस रवि काना से जाना चाहती है कि स्क्रैप माफिया का इतना बड़ा कारोबार किसके संरक्षण में चलता था। उसने इतनी अकूत संपत्ति कैसे एकत्रित की थी। उसके साथ गिरोह में कौन-कौन शामिल था। रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा को थाईलैंड से डिपोर्ट करने के बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ के दौरान कुछ सफेदपोश लोगों के नाम का जिक्र भी किया है, जो उसके स्क्रैप के काले धंधे में शामिल हैं। पुलिस ने ये नाम अपनी केस डायरी में भी दर्ज किए हैं।

See also  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ठेकेदारी कर रहे व्यक्ति ने फांसी लगा की आत्महत्या, जेब से सुसाइड नोट बरामद
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...