Home Breaking News जीएसटी फ्रॉड मामले में नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी, तमिलनाडु से अरबपति महिला गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

जीएसटी फ्रॉड मामले में नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी, तमिलनाडु से अरबपति महिला गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। फर्जी दस्तावेजों पर कंपनी बनाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) लेकर सरकार 15 हजार करोड़ के राजस्व का चूना लगाने के मामले में पुलिस ने 25 हजार की इनामी महिला आरोपित को काेयंबटूर से गिरफ्तार किया है।

इससे पूर्व पुलिस 47 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि 33 आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। गिरफ्तार आरोपित महिला की पहचान तमिलनाडू के काेयंबटूर की सुगन्या प्रभु के रूप में हुई है।

आरोपितों से सैकड़ों फर्जी कंपनियों की मिली थी जानकारी

अपराध शाखा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पिछले दिनों गिरफ्त में आए आरोपितों से सैकड़ों फर्जी कंपनियों के बारे में जानकारी मिली थी। जब इसकी तह तक जाया गया तो पता चला कि कोयंबटूर की महिला कारोबारी सुगन्या प्रभु समेत अन्य लोगों द्वारा इन कंपनियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसके बाद कोयंबटूर के रेस कोर्स रोड पर स्थित वेंकट रथना अपार्टमेंट की सुगन्या प्रभु की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। टीम के सदस्यों ने कोयंबटूर में डेरा डाला और सुगन्या प्रभु को गिरफ्तार कर नोएडा ले आई। सुगन्यया प्रभु ने कई अन्य आरोपितों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है, जो फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट ले रहे हैं।

महिला के पास से बरामद मोबाइल की भी जांच की जा रही है। लंबे समय से फरार रहने के चलते गिरफ्त में आई महिला पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इस मामले में नोएडा पुलिस की अब तक की ये 48वीं गिरफ्तारी है। खास बात है किसी भी आरोपित को अब तक जमानत नहीं मिली है।

See also  नोएडा की सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी करने वाला श्रीकांत त्यागी कौन है? इन वजहों से पहले भी सुर्खियों में रहा

इस तरह लगाते थे सरकार को चूना

डीसीपी ने बताया कि आरोपित देश के विभिन्न जगह पर रहने वाले लाखों लोगों के दस्तावेज प्राप्त कर उसके आधार पर फर्जी कंपनी खोलते थे। इन कंपनियों और फर्मों का अस्तित्व सिर्फ कागजों पर होता था। इसके बाद जीएसटी नंबर लेकर और फर्जी बिल बनाकर रिफंड ले लेते थे, जिससे सरकार को आर्थिक नुकसान होता था।

जालसाज फर्जी कंपनियों को जीएसटी नंबर के साथ बेचते भी थे। इन कंपनियों के नाम पर काले धन को सफेद किया जा रहा था। गिरोह में शामिल इनामी समेत कई अन्य आरोपी अब भी फरार हैं और नोएडा पुलिस की चार टीमें दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत अन्य संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...