Home Breaking News नोएडा पुलिस जारी किये दो हेल्पलाइन नम्बर, साइबर क्राइम से बचने के मांगे मदत
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

नोएडा पुलिस जारी किये दो हेल्पलाइन नम्बर, साइबर क्राइम से बचने के मांगे मदत

Share
Noida police issued two helpline numbers, ask for avoiding cybercrime
Share

नोएडा: नोएडा पुलिस ने साइबर अपराध और मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए साइबर और नार्कोटिक्स हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। इन दोनों हेल्पलाइन का कंट्रोल रूम सेक्टर-108 आयुक्त कार्यालय बनाया गया है। इसमें “साइबर क्राइम के लिए 0120 4846100 व “नार्कोटिक्स के लिए 0120 4846101 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस मौके पर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा कि आम जनता सभी प्रकार के साइबर अपराध संबंधी शिकायतों को टेलिफोन कॉल जो की वन स्टॉप सेंटर की तरह काम करेंगे। इनके माध्यम से शिकायत सीधे दर्ज करा सकेंगे।

साइबर फ्रॉड की ये शिकायत करे

  • फाइनेंशियल साइबर अपराध, जिसमें गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर किये गये हो।
  • नॉन फाइनेंशियल साइबर अपराध संबंधी शिकायते।
  • कंपनी के मध्य ट्रांजैक्शन संबंधित अपराध।

उन्होंने कहा कि समाज में युवा पीढ़ी नशे की लत के कारण दिशा विहीन हो रहे है। आपराधिक गतिविधियों में प्रवेश कर रहे है। नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कठोर कदम उठाये जा रहे है। इसी क्रम में मादक पदार्थों की तस्करी को पूर्णतः रोकने के लिये “नार्कोटिक्स हेल्पलाइन 01204846101“ की शुरुआत की गयी है।

इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, डीसीपी ट्रैफिक/स्टॉफ आफिसर अनिल कुमार यादव, डीसीपी नोएडा जोन हरीश्चन्द्र, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, डीसीपी महिला सुरक्षा डा0 मीनाक्षी कात्यायन, एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  गाजियाबाद के धौलाना में पुलिस मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Share
Related Articles