Home Breaking News नोएडा पुलिस का खुलासा- मामूली विवाद में हुई थी डिलीवरी बॉय की हत्या
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा पुलिस का खुलासा- मामूली विवाद में हुई थी डिलीवरी बॉय की हत्या

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के गांव छलेरा में मामूली विवाद में एक युवक ने डिलीवरी ब्वॉय की सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी। यही नहीं दोस्तों की मदद से शव को घटना स्थल के पास नाले में फेंक दिया। एक दिन बाद शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

नाले में था युवक का शव

डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि 8 अप्रैल की शाम गांव छलेरा स्थित नाले में अज्ञात युवक का शव मिला था। शव के पास से शिनाख्त संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला था। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही थी। मंगलवार को सूचना मिली कि मृतक मूलरूप से बंगाल का रहने वाला है। उसका नाम स्वरूप कुमार है और वह वर्तमान में सेक्टर-73 स्थित गांव सर्फाबाद में किराए के कमरे में रहता था।

परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। पत्नी द्वारा शिनाख्त की गई। पत्नी ने बताया कि वह हरौला स्थित एक कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। कंपनी से जानकारी मिली कि सात अप्रैल को छलेरा गांव में किराये पर रहने वाले एक युवक ने इलेक्ट्रिक सामान का ऑर्डर किया था। युवक द्वारा बताए गए स्थान पर स्वरूप कुमार सामान की डिलीवरी करने के लिए पहुंचा।

विवाद पर डिलीवरी ब्वॉय को पीटा

इसके बाद पुलिस ने सामान का ऑर्डर करने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पता चला कि उसने अपने दोस्त को एटीएम से पैसा निकालने के लिए भेज दिया। पैसे के लेनदेन को लेकर युवक और स्वरूप कुमार में कहासुनी होने लगी। इसी दौरान युवक का साथी पैसा लेकर आ गया। विवाद बढ़ने पर युवक और उसके साथी ने डिलीवरी ब्वॉय को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।

See also  UP: अच्छे निवेश का झांसा देकर करते थे लोगों से ठगी, चीनी नागरिक सहित 5 गिरफ्तार

उसके सिर पर डंडे से भी वार किया। गंभीर रूप से घायल डिलीवरी ब्वॉय ने कुछ ही मिनट में दम तोड़ दिया। इसके बाद मुख्य आरोपित और उसके साथियों ने स्वरूप कुमार के शव को घटनास्थल के नजदीक नाले में ले जाकर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि दो अन्य आरोपितों ने शव को ठिकाने लगाने में मदद की।

शव मिलने के बाद पुलिस ने मृतक को शराब पीने का आदी होने की संभावना जताई थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है। जिस कंपनी में स्वरूप कुमार काम करता था उस कंपनी के पदाधिकारियों से पुलिस पूछताछ करने की बात पुलिस कह रही है। डीसीपी ने कहा कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...