Home Breaking News वीजा खत्म होने के बाद 5 विदेशी नागरिकों को नोएडा पुलिस ने FRRO भेजा
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

वीजा खत्म होने के बाद 5 विदेशी नागरिकों को नोएडा पुलिस ने FRRO भेजा

Share
Share

नोएडा। नोएडा एक्सप्रेस-वे कोतवाली पुलिस ने वीजा समाप्ती के बाद अवैध रूप से रह रहे एक महिला समेत पांच विदेशी नागरिकों को पुलिस अभिरक्षा में फारेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन आफिस (एफआरआरओ) भेजा है।

शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं आरोपित

लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआइयू) के इनपुट के बाद एक्सप्रेस-वे कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। इनकी पहचान तुर्कमेनिस्तान के अगनाजार बेगनाजारोव उसकी पत्नी मामाजन के रूप में हुई है।

दोनों वर्तमान में शारदा यूनिवर्सिटी में से पढ़ाई कर रहे हैं। दोनों वर्तमान में सेक्टर-134 स्थित जेपी क्लासिक सोसायटी में रहते हैं। वहीं, सनेगल के फाल अब्दुलाय व नाइजीरिया का अदामू हसन सेक्टर-168 स्थित पारस सीजन सोसायटी में रहते हैं, जहां फाल अब्दुलाय कपड़े बेचकर अपना खर्च चलाता।

पुलिस ने किया डबल मर्डर मामले का खुलासा, कंप्यूटर टीचर और म्यूजिक कंपोजर गिरफ्तार

वहीं, अदामू हसन गुजरात की एक यूनिवर्सिटी का छात्र है, जबकि नाइजीरिया का उगवोकपे इबेंमे ओबिची इलाज के सिलसिले में भारत में रह रहा है।

मेडिकल वीजा लेकर आया था भारत

वह मेडिकल वीजा पर पिछले वर्ष जुलाई में भारत आया था। कोतवाली पुलिस का कहना है कि विदेशी नागरिकों के सत्यापन, चेकिंग अभियान के अंतर्गत जेपी क्लासिक व पारस सीजन सोसायटी में अवैध रूप से रह रहे विदेशी लोगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

फिर सभी विदेशी नागरिकों का मेडिकल परीक्षण कराकर आवश्यक कार्रवाई के लिए एफआरआरओ आरके पुरम नई दिल्ली भेजा गया है।

ड्रग्स पकड़े जाने के बाद पुलिस ने शुरू किया एक्शन

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में 600 करोड़ की ड्रग्स पकड़े जाने के बाद से अफ्रीकी मूल के और विदेशी नागरिकों के सत्यापन की कार्रवाई पूरे जिले में चल रही है।

See also  विद्युत विभाग की डीएमआरसी पर बड़ी कारवाही, विद्युत चोरी मामले में डीएमआरसी के महाप्रबंक सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

सभी थाना क्षेत्रों में रह रहे विदेशी नागरिकों का पुलिस के द्वारा सत्यापन कराया जा रहा है और इस दौरान काफी ऐसे विदेशी पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे हैं जो अवैध रूप से नोएडा और ग्रेटर नोएडा रह रहे हैं।

इन लोगों की पासपोर्ट और वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी यह लोग यही पर रह रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...