Home Breaking News Noida RC पर सीएनजी दर्ज कराने के लि लोगों के पास सिर्फ दो दिन का मौका !
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

Noida RC पर सीएनजी दर्ज कराने के लि लोगों के पास सिर्फ दो दिन का मौका !

Share
Noida RC
Share

Noida RC: यदि आपकी गाड़ी में सीएनजी किट लगी है, लेकिन वह आरसी पर दर्ज (Noida RC) नहीं है तो दो दिन के बाद आपकी मुसीबत बढ़ सकती है। परिवहन विभाग ने ऐसे लोगों को दो दिन का मौका दिया है, ताकि वह विभाग में दस्तावेजों के साथ पहुंचकर आरसी पर सीएनजी दर्ज करा सकें। गौतमबुद्धनगर परिवहन विभाग के अनुसार, आगामी 25 सितंबर (शनिवार) के बाद यह प्रक्रिया आनलाइन होने जा रही है। इसके बाद सभी कार्य आनलाइन होंगे।

इस बाबत एआरटीओ (प्रशासन) एके पांडेय ने बताया कि मौजूदा समय में 40 हजार वाहनों में सीएनजी लगवाई जा चुकी है। विभाग में आधे से अधिक कार्य आनलाइन हो चुके हैं, लेकिन अभी सीएनजी का कार्य आफलाइन ही था। वेबसाइट के अपडेट होने के कारण यह कार्य रुका हुआ था, जो कि अब पूरा हो चुका है। जिन वाहन स्वामियों ने अपनी फाइल परिवहन विभाग में दर्ज कराने के लिए जमा करा रखी है, शासन की ओर से उनके लिए 24 व 25 सितंबर तक का समय दिया गया है। 25 सितंबर के बाद यह कार्य आनलाइन होगा। इसके लिए लोगों को स्लाट की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है। ऐसे में एआरटीओ ने अपील की है कि यदि किसी ने अभी तक सीएनजी आरसी में दर्ज नहीं कराई है तो वह दो दिन में विभाग में पहुंचकर अपना कार्य पूरा करा लें। 25 सितंबर के बाद विभाग यह कार्य आफलाइन नहीं करेगा।

सड़क सुरक्षा सप्ताह का होगा शुभारंभ

शुक्रवार को यातायात व परिवहन विभाग जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत करेगा। वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। वहीं, नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी।

See also  बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान, असदुद्दीन ओवैसी को बताया 'राजनीतिक आतंकवादी'

यहां पर बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रहे इजाफे के बाद लोगों का रुझान सीएनजी वाहनों को खरीदने के साथ सीएनजी लगवाने की होड़ लग गई है। ऐसे में परिवहन विभाग के आरसी चढ़वाने वालों की भीड़ लग गई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...