Home एनसीआर कड़ाके की ठंड से ठिठुरा नोएडा, 8वीं तक के सभी स्कूल हुए बंद, जानिए कब खुलेंगे?
एनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

कड़ाके की ठंड से ठिठुरा नोएडा, 8वीं तक के सभी स्कूल हुए बंद, जानिए कब खुलेंगे?

Share
Share

नोएडा: देश भर में सर्दी का सितम दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सुबह के समय अधिक कोहरा और तेज हवाएं चलने से सूर्य देव भी दर्शन नहीं दे रहे हैं। बढ़ती ठंड को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की अगले आदेश तक छुठ्ठी करने के आदेश दिए हैं। भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

इसके आदेश डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण गौतमबुद्ध नगर में संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार की ओर से आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि डीएम ने साफतौर पर निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक घने कोहरे एवं अत्यधिक सर्दी को देखते हुए छुट्ठी कर दी गई है।

ये छुट्टी डीएम की ओर आने वाले अगले आदेश तक रहेगी। जिले में संचालित समस्त बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी और अन्य बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा। आदेश में यह भी कहा गया है, इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाए। उन्होंने साफ किया है कि सभी स्कूल संचालकों की ओर से जिलाधिकारी के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

See also  नोएडा में किसानों की महापंचायत आज, शामिल होने आ रहे राकेश टिकैत को पुलिस ने टप्पल में रोका
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...