Home Breaking News नोएडा STF और मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश को पकड़ा, पैर में मारी गोली
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा STF और मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश को पकड़ा, पैर में मारी गोली

Share
Share

नोएडा: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एनकाउंटर के दौरान एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ-नोएडा) राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली इस बदमाश के पैर में लगी है और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल बदमाश की पहचान कैलाश पारदी के रूप में हुई है। वह जनपद कन्नौज में डकैती की एक घटना में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम घोषित था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार उसके पास एक देसी तमंचा, कारतूस, 1265 रुपए नकद बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

डकैती की योजना बना रहा था कैलाश पारदी

गुरुवार की रात मथुरा पुलिस और नोएडा एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि कन्‍नौज का शातिर अपराधी कैलाश पारदी डकैती की बड़ी योजना बना रहा है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान बाइक पर आते हुए शातिर बदमाश कैलाश को रोकने का इशारा किया। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलाईं जो बदमाश के पैर में जा लगी। घायल बदमाश को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

See also  मेक्सिको के रास्ते अमेरिका भेजने का झांसा देकर ठगी, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...