Home Breaking News नोएडा में लिव इन पार्टनर ने शादी से इनकार किया तो छात्रा ने की खुदकुशी, आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में लिव इन पार्टनर ने शादी से इनकार किया तो छात्रा ने की खुदकुशी, आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में किराए के कमरे में रहने वाली बलिया निवासी बीबीए की छात्रा ने प्रेमी के शादी से इनकार और प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की थी। वह प्रेमी के साथ चार माह से लिव-इन में रह रही थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सूरजपुर कस्बा के एक मकान में दो दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में बलिया की रहने वाली 19 वर्षीय युवती का शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया था।

दोनों बलिया के रहने वाले

प्रथम दृष्टया युवती की हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा था। गहनता से जांच में पता चला कि युवती बलिया जिले में ही रहने वाले सतीश के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी। यह भी सामने आया कि दोनों के कुछ निजी फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए थे।

सतीश ने युवती का प्राइवेट कॉलेज में कराया दाखिला

इसके बाद दोनों करीब चार माह से सूरजपुर कस्बा में किराए के मकान में रहने लगे थे। यहां आने के बाद सतीश ने युवती का दाखिला एक प्राइवेट कॉलेज में बीबीए में करा दिया था। उनके बलिया से आने के बाद स्वजन ने दोनों का रिश्ता भी तय कर दिया।

छात्रा ने शादी का बनाया दबाव

आरोप है कि इसी बीच सतीश का दूसरी युवती से भी संबंध बन गए। इसकी भनक लगने पर छात्रा ने विरोध करते हुए खुद के साथ शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इससे दोनों के बीच अनबन हो गई तो सतीश ने छात्रा से शादी करने से इनकार कर दिया। इससे आहत छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी।

See also  भारत को बनाया जाए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य, अमेरिका के बाद रूस का भी समर्थन

आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज

डीसीपी ने बताया छात्रा के स्वजन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था। सतीश को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कुबूल कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

वहीं, ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार रात  एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस न आरोपी को जब रुकने के लिए कहा था तो भागते हुए फायरिंग करने लगा था। बदमाश को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया है। उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था।

पुलिस के अनुसार, दादरी पुलिस घोड़ी गोल चक्कर से रामगढ़ की ओर रामगढ़ कट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे संदिग्ध  बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। इसकी पहचान मेहराज (25) पुत्र इकबाल के रूप में हुई है। वह गौतमबुद्ध नगर के थाना क्षेत्र जारचा का रहने वाला है।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...