ग्रेटर नोएडा। एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने यूपी टीईटी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में फरार चल रहे 25,000 रुपये के इनामी बलराम उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है। उसे सूरजपुर में दुर्गा टॉकीज के पास से पकड़ा गया है। बड़ौत और सूरजपुर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (टीईटी) का प्रश्न पत्र मोटी रकम लेकर आउट कराने के मामले में फरार चल रहे बलराम उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने सूरजपुर में दुर्गा टॉकिज के पास से उसको गिरफ्तार किया है। वह शाहडब्बर थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि बलराम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह बीएड द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसने 2016 में खतौली मुजफ्फरनगर में स्किल डेवलपमेंट सेंटर शुरू किया था। उसके एक परिचित व्यक्ति की प्रतियोगी परीक्षा कराने की लैब थी। इसके बाद उसने भी इस तरह की लैब बनाने की योजना बनाई। इसी साल हरिद्वार में अविरत कंप्यूटर लैब को किराए पर लेकर चलाने लगा। यहां पर उसकी मुलाकात फिरोज पुत्र सुलेमान निवासी किरठल थाना रमाला जनपद बागपत से हुई।
फिरोज की अपनी एक लैब देहरादून में थी। इसके बाद बलराम ने 2020 में फिरोज के साथ मिलकर सिडकुल बाइपास रोड हरिद्वार में 250 कंप्यूटर की लैब शुरू कर दी। यहां पर विभिन्न परीक्षाओं में विभिन्न तरीके से बच्चों को पास कराने लगा। इसके बदले अच्छा पैसा मिलने लगा। बाद में बलराम ने कई स्थानों पर उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा में धांधली कराने का काम शुरू कर दिया।
बलराम ने बताया कि उसके साथ राहुल चौधरी निवासी बागपत व फिरोजपुर निवासी बागपत भी शामिल था। एसटीएफ राहुल चौधरी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बड़ौत व सूरजपुर पुलिस ने दोनों की तलाश कर रही थी। दोनों जगह 25-25 हजार रुपये का इनाम था।