Home Breaking News नोएडा की ‘गालीबाज’ महिला की मिली जमानत, गार्ड को गालियां देते वायरल हुआ था वीडियो
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा की ‘गालीबाज’ महिला की मिली जमानत, गार्ड को गालियां देते वायरल हुआ था वीडियो

Share
Share

नोएडा। नोएडा में गार्ड को गाली देने के मामले में गिरफ्तार भाव्या राय को बुधवार को न्यायालय से जमानत मिल गई। 50 हजार के दो बांड भरने के बाद उन्हें जमानत मिली है। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और अधिवक्ता इंद्रवीर सिंह भाटी ने जमानत मिलने की पुष्टि की है।

उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जेपी विशटाउन सोसायटी की एक महिला ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड के साथ गाली-गलौज कर रही थी। इस दौरान महिला ने गार्ड को धक्का भी दिया था। इसके बाद हजारों लोगों ने इस वीडियो को शेयर कर महिला के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की थी।

वीडियो का संज्ञान लेते हुए नोएडा के सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

ये है मामला

नोएडा के सेक्टर-126 कोतवाली क्षेत्र स्थित जेपी सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड को गाली देते हुए महिला का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। दो मिनट 19 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में महिला सिक्योरिटी गार्ड को जमकर गाली दे रही थी और इस दौरान उसने कई बार उसे धक्का भी दिया था।

See also  सुलतानपुर मुठभेड़ में अपराधी पकड़ा गया, पैर में लगी गोली
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...