Home Breaking News आधी रात धधक उठा नोएडा का बैंकेट हॉल, भीषण आग में इलेक्ट्रिशियन की जलकर मौत
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

आधी रात धधक उठा नोएडा का बैंकेट हॉल, भीषण आग में इलेक्ट्रिशियन की जलकर मौत

Share
Share

दिल्ली-एनसीआर के नोएडा के सेक्टर 74 स्थित मैरिज हॉल लोटस ग्रेनेलीडर बैंक्वेट में देर रात अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. नोएडा फायर सेवा विभाग  के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलने के तत्काल बाद 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी. आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

इस घटना में हॉल में काम कर रहे परविंदर नाम के इलेक्ट्रिशियन की दर्दनाक मौत होने की सूचना है.

नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह के मुताबिक आग लगने की ये घटना तड़के तीन बजकर 30 मिनट की है. आग की इस घटना पर काबू पा लिया गया है. मौके पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौजूद है. यह मामला नोएडा सेक्टर 113 थाना क्षेत्र का है. आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है. इस घटना की जांच पुलिस कर रही है.

एक साल पहले भी लगी थी आग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निर्माणाधीन वैक्वेट हॉल का पूरा स्ट्रक्चर लकड़ी का बना हुआ था. यही वजह है कि आग लगने के कुछ ही पल में पूरा वैंक्वेट हॉल इसकी चपेट में आ गया. बता दें कि 21 नवंबर 202 को भी इस बैंक्वेट हॉल में आग लगी थी. उस वक्त हुए हादसे में किसी की जान नहीं गई थी. इस बैंक्वेट हॉल में अभी निर्माण कार्य जारी है.

See also  दाम कम नहीं करने पर भाई-बहन ने मिलकर सब्जी बेचने वाली महिला को पीटा, वीडियो वायरल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...