Home Breaking News नोएडा का बहुचर्चित पर्थला सिग्नेचर ब्रिज बना ‘सेल्फी पॉइंट’, क्या भारी पड़ सकती है ये लापरवाही
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा का बहुचर्चित पर्थला सिग्नेचर ब्रिज बना ‘सेल्फी पॉइंट’, क्या भारी पड़ सकती है ये लापरवाही

Share
Share

नोएडा का बहुचर्चित पर्थला सिग्नेचर ब्रिज जनता के लिए खोल दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इसका उद्घाटन किया. इसके खुल जाने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाले मार्गों पर जाम से राहत मिलेगी. उधर, उद्घाटन होते ही ब्रिज की खूबसूरती देख लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लग गई है.

सिग्नेचर ब्रिज नोएडा प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी परियोजना है. यह ब्रिज नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ता है. ऐसे में लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी. ब्रिज देखने में बेहद खूबसूरत है. यही वजह है कि ये एक तरह का सेल्फी पॉइंट बन गया है.

लूटने आए, 20 रुपए देखे तो दंपति को 100 रुपए थमा गए बदमाश, अब गिरफ्तार

ब्रिज से गुजरने वाले लोग गाड़ियां रोककर सेल्फी ले रहे हैं. कई लोग सेल्फी के चक्कर में जान जोखिम में डालकर ब्रिज की बॉउंड्री वॉल पर बैठ रहे हैं. वहीं ब्रिज को लेकर लोगों का कहना है कि इसके बन जाने से जाम से राहत मिलेगी. पहले जाम की वजह एक से डेढ़ घंटे तक परेशानी उठानी पड़ती थी.

सीएम योगी ने 124 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नोएडा में 1700 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसमें सबसे बहुचर्चित नोएडा का पर्थला सिग्नेचर ब्रिज भी है. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बटन दबाकर 1718.66 करोड़ की लागत से निर्मित नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 124 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

‘आज वो अपने फायदे के लिए फिर कांग्रेस के पास जा पहुंचे’

उसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले इमरजेंसी के 48 साल होने पर कांग्रेस पर निशाना साधा और पटना में विपक्षी दलों के महाजुटान को भी आड़े हाथों लिया. CM योगी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने जेपी और लोकनायक के साथ इमरजेंसी के समय कांग्रेस का विरोध किया था, आज वो अपने फायदे के लिए फिर कांग्रेस के पास जा पहुंचे हैं.

See also  नोएडा STF और थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एटीएम मशीनों के साथ भौतिक छेड़छाड़ कर पैसा निकालने वाले 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

‘उसी तरह गौतमबुद्ध नगर भी बारिश से ठंडा हो गया’

CM योगी ने अपने अंदाज में प्रदेश के कानून व्यवस्था और माफिया राज के खत्म होने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रदेश में माफिया ठंडे हो गए हैं, उसी तरह गौतमबुद्ध नगर भी बारिश से ठंडा हो गया है. भाषण के बाद मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंचे.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...