Home Breaking News नोएडा का FITJEE कोचिंग सेंटर फिर विवादों में, SIT का गठन, क्या है मामला?
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा का FITJEE कोचिंग सेंटर फिर विवादों में, SIT का गठन, क्या है मामला?

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-62 स्थित फिटजी कोचिंग के खिलाफ रविवार को अभिभावक प्रदर्शन करने पहुंचे। सुबह से ही अभिभावक कोचिंग सेंटर के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि जनवरी में फिटजी के अचानक बंद होने के बाद अब फिटजी 2.0 के नाम से इसे शुरू कर अभिभावकों को गुमराह किया जा रहा है।

इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने जमा की गई फीस वापस दिलाने की मांग की।

अभिभावक सत्संग कुमार के मुताबिक, करीब तीन महीने पहले अचानक एक के बाद एक फिटजी के कई सेंटर बंद हो गए। नोएडा सेक्टर-62 स्थित सेंटर भी बंद हो गया। अभिभावकों ने जनवरी में सेक्टर-58 थाने में कोचिंग के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी।

प्रदर्शन कर रहे अन्य अभिभावकों ने कहा कि फिटजी ने फिर से अपने नाम पर फ्रेंचाइजी देकर अभिभावकों को ठगने की योजना बनाई है। फिटजी के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल अभिभावकों ने फिटजी प्रबंधन और फ्रेंचाइजी के खिलाफ पीड़ित अभिभावकों का पैसा लौटाए बिना फिटजी सेंटर खोलने का विरोध किया।

क्या है फिटजी विवाद की मुख्य वजह?

नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटर एक बार फिर से शुरू हो गया है। यह सेंटर 3 अप्रैल से नोएडा सेंटर की फ्रेंचाइजी के तौर पर चलाया जा रहा है। इसे FIITJEE 2.0 नाम दिया जा रहा है। कुछ छात्रों ने यहां क्लास लेना भी शुरू कर दिया है।

अभिभावक नीरज सिंह ने बताया, “हमें एक लंबा मेल भेजा गया था जिसमें कहा गया था कि कक्षाएं फिर से शुरू की जाएंगी लेकिन कई अभिभावकों ने हमारे साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में FIITJEE को ईमेल भेजे और उन्हें FIITJEE की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।

See also  ग्रेटर नोएडा में व्यापारियों के आक्रोश के बाद 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कही ये बात

सांसद से भी मिले अभिभावक

फिटजी धोखाधड़ी के शिकार अभिभावकों ने गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।

अभिभावकों को लौटाया जाएगा पैसा

प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों से मुलाकात की गई। उनकी मांगें सुनी गईं। अभिभावकों को जल्द ही पैसे लौटा दिए जाएंगे। साथ ही तिमाही फीस लेने की मांग पर भी प्रबंधन से चर्चा की जाएगी। कोचिंग शुरू हो गई है। रोजाना 150 बच्चे पढ़ रहे हैं।

-मोहित राजपूत, सेंटर हेड, फिटजी 2.0, सेक्टर-62

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में रंगदारी वसूलने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, कबाड़ व्यापारी से करते थे वसूली

ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस ने ठेकेदारों और कबाड़ियों...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान

हरदोई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई के माधौगंज पहुंचे, जहां उन्होंने अमर...