Home Breaking News स्मार्ट होगी नोएडा की मल्टी लेवल पार्किंग, ऐसे होगी Booking और Online पेमेंट
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

स्मार्ट होगी नोएडा की मल्टी लेवल पार्किंग, ऐसे होगी Booking और Online पेमेंट

Share
Share

नोएडा की मल्टी लेवल पार्किंग को टोल पार्किंग में बदलने का प्लान तैयार किया जा रहा है। अब यहां पार्किंग के लिए किसी तरह की पर्ची नहीं लेनी होगी। कार पर लगे फास्टैग से पैसा स्वत: ही कट जाएगा, इसकी जानकारी आपके अकाउंट में शो होने लगेगी। ये वही फास्टैग है जो हाईवे और एक्सप्रेस वे पर टोल देते समय इस्तेमाल किए जाते हैं।

बता दें कि इस प्रक्रिया का संचालन स्मार्ट पार्क एप के जरिए किया जाएगा। मल्टी लेवल पार्किंग में स्लॉट बुक करने के बाद यहां बैरियर से होकर गुजरना होगा। बैरियर में लगे कैमरे ऑटोमैटिक फास्टैग को डिटेक्ट करने का काम करेंगे। इसके बाद जब वापस जाएंगे तो घंटे के हिसाब से पैसा कट जाया करेगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण एक निजी कंपनी के साथ एमओयू साइन करने वाली है। ये एमओयू इसी सप्ताह साइन होने वाला है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से बताया गया है कि, इस प्रोजेक्ट का लाइव डेमों कंपनी की ओर से दिया गया है। एमओयू साइन होते ही इसे शहर की सभी मल्टी लेवल पार्किंग में लागू करने का काम होगा।

रविवार का पंचाग , य‍हां देखें आज के शुभ-अशुभ मुहूर्त

पार्किंग जुड़ेगी स्मार्ट पार्क एप से

नोएडा प्राधिकरण की ओर से बताया गया है कि, पार्किंग में फास्टैग सिस्टम लागू करने के तीन स्टेप होंगे। पहला टेक्नोलॉजी, दूसरा नेशनल पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया और तीसरा प्राधिकरण। एनपीसीआई से परमिशन मिलने के बाद नियमानुसार तीन दिन के अंदर ही फास्टैग से कटा हुआ पूरा पैसा प्राधिकरण के खाते में चला जाएगा। मल्टी लेवल पार्किंग को स्मार्ट पार्क एप से जोड़ने का काम होगा। शहर में कहीं से भी मोबाइल एप के जरिए मल्टी लेवल पार्किंग की बुकिंग की जा सकेगी। गूगल मैप के जरिए पार्किंग तक पहुंचा जा सकेगा।

See also  भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद श्रीलंकाई टीम होगी मालामाल, मिलेगी इतनी बड़ी रकम

ऐसे होगी स्मार्ट पार्किंग

जानकारी के लिए बता दें कि, इस पार्किंग को चलाने के लिए इमारत में ही एक सेंट्रल कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। पार्किंग की प्रत्येक लेन में एक सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा, जिसमें सभी का रिकॉर्ड रखा जाएगा। पार्किंग में बूम बैरियर, ऑटो प्ले स्टेशन, हैंडेल्ड डिवाइस, गाइडंस सिस्टम लगाए जाएंगे। एलईडी साइनेज जो सीधे पार्किंग एप से जुड़े रहेंगे, ये ड्राइवर को खाली पार्किंग तक पहुंचाने का काम करेंगे। एक पार्किंग एप होगा जिसके जरिए ऑनलाइन पार्किंग का स्लॉट बुक किया जा सकेगा। पार्किंग की सभी लेन और स्लॉट का अलग-अलग बार कोड होगा। बार कोड टिकट के साथ मैग्नेटिक स्ट्रीप कार्ड लगा होगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...