Home Breaking News नोएडा के सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने दी आत्महत्या करने की धमकी, वजह जानकार हो जायेंगे हैरान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

नोएडा के सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने दी आत्महत्या करने की धमकी, वजह जानकार हो जायेंगे हैरान

Share
Share

नोएडा। नोएडा से सपा प्रत्याशी ने परिवार समेत आत्महत्या करने की धमकी दी है. प्रत्याशी सुनील चौधरी ने पुलिस-प्रशासन पर प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया है कि मेरे कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है. पुलिस बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रही है. हमारे कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोका जा रहा है. घोर हरकत की जा रही है। अगर ऐसे विधायक का चुनाव करना है तो मैं सीधे सर्टिफिकेट दूंगा. दो दिन से यह उत्पीड़न काफी बढ़ गया है। मैं गली में घूम रहा हूं। मेरी पत्नी रात 12 बजे तक चुनाव प्रचार कर रही हैं. मैं इतना अत्याचार नहीं सह सकता। मेरा कसूर सिर्फ इतना है कि मैं एक किसान का बेटा हूँ। मुझे किसी भाजपा प्रत्याशी से ऐसी उम्मीद नहीं थी। तुम्हारे पापा भी ऐसी गंदी राजनीति करेंगे। उसके पिता खुद को किसान कहते हैं, फिर भी वह मेरे साथ ऐसा करेगा, मैं सोच भी नहीं सकता।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नोएडा विधानसभा सीट से प्रत्याशी सुनील चौधरी द्वारा लगाए गए आरोपों के पीछे 2 फरवरी की घटना है. इसका जिक्र करते हुए सुनील चौधरी ने कहा, ”दो फरवरी को सांसद मनोज तिवारी नोएडा में भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए आए थे. अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा लगाते हुए मनोज तिवारी को इशारा किया। वह हमारे कार्यकर्ता थे। इस पर पुलिस ने उन्हें पीटा और उनके घर में भी तोड़फोड़ की। पुलिस प्रशासन नहीं चाहता कि यहां निष्पक्ष चुनाव हो।

सपा प्रत्याशी की पत्नी ने भी लगाए आरोप

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी की पत्नी भी मौजूद रहीं। इस दौरान प्रत्याशी की पत्नी ने आरोप लगाया कि जिस तरह से पुलिस उनके कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है, यहां से चुनाव लड़ना मुश्किल हो रहा है. वहीं सुनील चौधरी ने कहा कि उन्होंने हाल ही में इस तरह के मामले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. इसके अलावा सुनील चौधरी ने पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, थाना-20 व फेज-2 के प्रभारी एडीसीपी रणविजय सिंह पर भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ये सभी अधिकारी झुग्गी-झोपड़ी के मतदाताओं पर सत्ताधारी पार्टी को वोट देने का दबाव बनाते हैं. ऐसे में इन्हें हटाया जाए ताकि नोएडा में निष्पक्ष चुनाव हो सकें.

See also  ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इको विलेज वन सोसाइटी में दहेज हत्या के आरोप में पति हुआ गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...