Home Breaking News ‘गलत तरीके से नाम घसीट रहीं, नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस पर लगाया आरोप, मानहानि केस किया
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

‘गलत तरीके से नाम घसीट रहीं, नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस पर लगाया आरोप, मानहानि केस किया

Share
Share

नई दिल्ली। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस और विभिन्न मीडिया संगठनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। नोरा ने अपनी साथी एक्ट्रेस पर आरोप लगाया है कि जैकलीन ने उन्हें आपराधिक रूप से बदनाम करने की कोशिश की है।

समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिज के खिलाफ 200 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिसमें नोरा ने आरोप लगाया है कि जैकलीन ने दुर्भावनापूर्ण इरादे से सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ झूठे बयान दिए हैं।

नोरा-जैकलीन से ईडी ने की थी पूछताछ

आपको बता दें कि बीते महीने ईडी ने दोनों से तिहाड़ जेल में बंद कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी।

एक्सप्रेस-वे पर हादसे में जीएसटी कर्मचारी की मौत, साथी घायल

एक्ट्रेस को कॉनमैन ने दिए महंगे गिफ्ट

आपको बात दें, सुकेश ने जैकलीन को कई करोड़ों के महंगे गिफ्ट्स दिए थे। जिसमें ज्वैलरी, घोडा और कार आदि शामिल हैं। साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, ठग सुकेश ने एक्ट्रेस के परिवार के लोगों को भी कई कीमती तोहफे भेंट किए हैं। वहीं, सुकेश पर आरोप हैं कि उसने खुद को अदिति सिंह और उसकी बहन के सामने खुद को फोन पर केंद्रीय गृह सचिव और कानून सचिव के रूप में पेश किया था।

ईडी ने लगाए गंभीर आरोप

जानकारी के अनुसार, ईडी ने पटिलाया कोर्ट द्वारा दी अंतरिम जमानत का विरोध करते हुए आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस पूछताछ और केस की जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं।

See also  ओप्स मोमेंट का शिकार हुईं नोरा फतेही, ड्रेस ने कराई फजीहत, एडजस्ट करती दिखीं कपड़े

जैकलीन फर्नांडिज की आने वाली फिल्में

बात अगर जैकलीन के वर्कफ्रंट की करें तो वो क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म सर्कस में अभिनेता रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ये फिल्म कई रीमेक फिल्मों का रीमेक है, जो पर्दे पर दर्शकों को पहले ही गुदगुदा चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस और भी अन्य प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं, जो अगले साल रिलीज होंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...