उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. शराब की दुकान के सेल्समैन से लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन इनामी सहित चार बदमाशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि पांचवें को भी दबोच लिया गया.
दरअसल, यह मुठभेड़ तिगरी कट मुबारिकपुर मोड़ के पास उस वक्त हुई जब पांचों बदमाश एक सफेद रंग की टोयोटा ग्लैंजा कार में सवार होकर फरार हो रहे थे. पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में चार बदमाशों के पैरों में गोली लगी. घायल बदमाशों की पहचान रजनीश उर्फ छोटू, शिवम उर्फ गोलू, विनीत भडाना और अंकित के रूप में हुई है.
वहीं, पांचवां बदमाश तरुण मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. रजनीश, विनीत और शिवम मेरठ के विभिन्न थानों से 25-25 हजार रुपये के इनामी अपराधी हैं.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से चार तमंचे .315 बोर, चार जिंदा और दो खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त टोयोटा कार बरामद की गई है. घायल बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी मवाना भेजा गया और सभी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
14 सदस्यीय पुलिस टीम की अहम भूमिका
गिरोह ने दो दिन पहले मवाना की मिल रोड स्थित सरकारी शराब की दुकान के सेल्समैन अशोक कुमार से मारपीट कर शराब और बीयर की पेटियां लूट ली थीं. इस घटना की एफआईआर संख्या 178/25 धारा 309(6) BNS के तहत दर्ज की गई थी. इस मुठभेड़ में मवाना थाना प्रभारी के नेतृत्व में 14 सदस्यीय पुलिस टीम की अहम भूमिका रही.