Home Breaking News व्यापारी से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाला रणदीप भाटी गैंग का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

व्यापारी से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाला रणदीप भाटी गैंग का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गया बदमाश जोगेंद्र उर्फ जुगला शातिर किस्म का अपराधी है ,जो रणदीप भाटी गैंग के लिए व्यापारी और बिजनेसमैन से रंगदारी वसूलने का काम करता था ।पुलिस ने बदमाश के कब्जे से रंगदारी के मांगे गए रुपए और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है।

दादरी थाना पुलिस ने रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य जोगेंद्र उर्फ जुगला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बदमाश को दादरी बाईपास बिसाहड़ा अंडरपास के नजदीक से गिरफ्तार किया है। बदमाश के कब्जे से 10000 की नगदी और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है। इसके एक साथी को पुलिस ने कल ही गिरफ्तार किया था। इन लोगों ने मिलकर चिटहेड़ा के एक कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लायर्स से 5 लाख की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

भारत की जासूसी के लिए म्यांमार को तैयार कर रहा चीन! अंडमान से 55 km दूर वह कोको द्वीप जहां तैयार हो रहा सैन्य बेस

डीसीपी साद मिया खान ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो अपने साथी देवेन्द्र नागर व अन्य के साथ मिलकर जेल मे बन्द अपने लीडर रणदीप भाटी के लिए अवैध अस्लाह के बल पर स्कॉर्पियो गाड़ी मे सवार होकर अवैध धन उघाई के करते थे। इन लोगों के द्वारा रणदीप भाटी के इशारे पर ही 29 मार्च को प्लानिंग कर, शिव नाडर यूनिवर्सिटी में सतेन्द्र अधाना के पास उसकी साइट पर काम करने की एवज में 5 लाख रूपये की रंगदारी की माँग की गयी थी एवं माँग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी देकर सतेन्द्र अधाना से टोकन मनी के रूप में 50 हजार रूपये लिये थे एवं सतेन्द्र अधाना से फोन करके बाकी 4.50 लाख रूपये माँगे थे परन्तु उसने भिजवाये नही थे।

See also  ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रायल नेस्ट सोसायटी के एक फ्लैट में लगी भयंकर आग

रंगदारी की घटना को लेकर पीड़ित के द्वारा दादरी थाने पर शिकायत दी गई। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी और शनिवार को देवेंद्र नागर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने चेकिंग के दौरान रविवार को जोगेंद्र उर्फ जुगला को भी गिरफ्तार कर लिया ।जुगला एक कुख्यात किस्म का अपराधी है जिस पर लूट, रंगदारी, हत्या के करीब 32 मुकदमे दर्ज है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...