ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गया बदमाश जोगेंद्र उर्फ जुगला शातिर किस्म का अपराधी है ,जो रणदीप भाटी गैंग के लिए व्यापारी और बिजनेसमैन से रंगदारी वसूलने का काम करता था ।पुलिस ने बदमाश के कब्जे से रंगदारी के मांगे गए रुपए और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है।
दादरी थाना पुलिस ने रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य जोगेंद्र उर्फ जुगला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बदमाश को दादरी बाईपास बिसाहड़ा अंडरपास के नजदीक से गिरफ्तार किया है। बदमाश के कब्जे से 10000 की नगदी और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है। इसके एक साथी को पुलिस ने कल ही गिरफ्तार किया था। इन लोगों ने मिलकर चिटहेड़ा के एक कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लायर्स से 5 लाख की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
डीसीपी साद मिया खान ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो अपने साथी देवेन्द्र नागर व अन्य के साथ मिलकर जेल मे बन्द अपने लीडर रणदीप भाटी के लिए अवैध अस्लाह के बल पर स्कॉर्पियो गाड़ी मे सवार होकर अवैध धन उघाई के करते थे। इन लोगों के द्वारा रणदीप भाटी के इशारे पर ही 29 मार्च को प्लानिंग कर, शिव नाडर यूनिवर्सिटी में सतेन्द्र अधाना के पास उसकी साइट पर काम करने की एवज में 5 लाख रूपये की रंगदारी की माँग की गयी थी एवं माँग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी देकर सतेन्द्र अधाना से टोकन मनी के रूप में 50 हजार रूपये लिये थे एवं सतेन्द्र अधाना से फोन करके बाकी 4.50 लाख रूपये माँगे थे परन्तु उसने भिजवाये नही थे।
रंगदारी की घटना को लेकर पीड़ित के द्वारा दादरी थाने पर शिकायत दी गई। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी और शनिवार को देवेंद्र नागर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने चेकिंग के दौरान रविवार को जोगेंद्र उर्फ जुगला को भी गिरफ्तार कर लिया ।जुगला एक कुख्यात किस्म का अपराधी है जिस पर लूट, रंगदारी, हत्या के करीब 32 मुकदमे दर्ज है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।