Home Breaking News अब संभल में निकला ‘खजाना’! गुरु अमरपति स्मारक स्थल पर मिले 400 प्राचीन सिक्के, राम-सीता और लक्ष्मण की बनी है आकृति, मिट्टी के बर्तन भी बरामद
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

अब संभल में निकला ‘खजाना’! गुरु अमरपति स्मारक स्थल पर मिले 400 प्राचीन सिक्के, राम-सीता और लक्ष्मण की बनी है आकृति, मिट्टी के बर्तन भी बरामद

Share
Share

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 68 तीर्थ और 19 कूपों के बाद अलीपुर खुर्द के अमरपति खेड़ा में सालों पुराने सिक्के और मिट्टी के बर्तन मिले हैं. एएसआई टीम की सूचना पर एसडीएम ने भी दौरा किया और मिट्टी के बर्तन एवं सिक्कों को कब्जे में ले लिया. जिनकी संख्या 300 से 400 बताई जा रही है. एसडीएम ने कहा कि वहां गुरु अमर की समाधि बताई जाती है जो एएसआई के रिकार्ड में संरक्षित है.

अमरपति खेड़ा सन 1920 के पहले से एएसआई के रिकार्ड में संरक्षित स्थल रहा है. वहां पुराने मिटभांड और सिक्के मिले हैं. लोगों ने कहा कि वहां पहले से पुरानी समाधियां रही हैं, जो एएसआई के रिकॉर्ड में है कि गुरु अमर की समाधि थी. जब उसे संरक्षित किया गया था, गुरु अमरा पृथ्वीराज चौहान समकालीन माने जाते हैं. वहां पर अभी तक करीब 400 पुराने सिक्के मिले हैं. जानकारी के मुकाबिक, अल्लीपुर खुर्द में अभी भी कई ऐतिहासिक चीजें होने की बात सामने आ रही है. प्रशासन उन चीजों को खोजने पर विचार विमर्श कर रहा है.

4 सौ साल पुराने मिले बर्तन- सिक्के

संभल के एक गांव में सैकड़ों साल पुराने सिक्के एवं बर्तन मिले हैं. वहीं एएसआई संरक्षित क्षेत्र में मिली प्राचीन धरोहर को एसडीएम ने संरक्षित कर लिया है. यह पूरा मामला अलीपुर खुर्द के अमरपति खेड़ा का है, जहां कल एएसआई की टीम गई थी. संभल एसडीएम भी गुरुवार को अमरपति खेड़ा पहुंचीं. जहां चार सौ साल पुराने सिक्के और बर्तन मिले हैं.

प्रशासन ने किया संरक्षित

एएसआई संरक्षित क्षेत्र में चार सौ साल पुराने सिक्के एवं मिट्टी के बर्तन मिले हैं. जिन्हें एसडीएम ने संरक्षित कर लिया है. इलाके में सैकड़ों साल पुरानी समाधियां होने का दावा किया जाता रहा है. अमरपति खेड़ा प्रथ्वीराज कालीन अमरगुरु का बताया जाता है. फिलहाल प्राचीन, ऐतिहासिक धरोहर मिलने के बाद प्रशासन की अमरपति खेड़ा पर नजर बनी हुई है.

See also  राखी बांधने जा रही 14 साल की नाबालिग के साथ 4 युवकों ने किया गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट पर मिले जख्म के निशान

एसडीएम ने क्या कहा?

एसडीएम डॉ.वंदना मिश्रा भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने जायजा लेते हुए मिट्टी के बर्तन और सिक्कों को कब्जे में ले लिया, जो हजारों साल पुराने बताए जा रहे हैं. एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने कहा कि वहां पर कल एएसआई की टीम गई थी. उस स्थल को अमरपति खेड़ा के नाम से चिह्नित किया. अमरपति खेड़ा पूर्व से एएसआई द्वारा 1920 से संरक्षित स्थल रहा है वहां पुराने मिटभांड और सिक्के मिले हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...