Home Breaking News अब नोएडा में नहीं लगेगी मुफ्त में कोरोना वैक्सीन, जानिए पूरी खबर
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

अब नोएडा में नहीं लगेगी मुफ्त में कोरोना वैक्सीन, जानिए पूरी खबर

Share
Share

नोएडा। जिले में कोरोना वैक्सीन के इच्छुक लोगों को अपनी जेब ढीली करनी होगी। कोविशील्ड, कोर्बोवैक्स के बाद शनिवार को कोवैक्सीन का भी स्टाक खत्म हो गया। जिम्स, दादरी, और चाइल्ड पीजीआइ में वैक्सीन के लिए पहुंचे लोगों को मायूसी हाथ लगी। लोगों को निजी केंद्रों पर वैक्सीन लगवानी पड़ी।

बता दे कि शासन स्तर से कोरोना की सतर्कता डोज के लिए 30 सितंबर की मियाद तय की गई थी, लेकिन इस दौरान संक्रमण होने पर कम ही लोग सामने आ रहे थे। विभाग के पास जो पुराना स्टाक था उसी से छूटे लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। लक्ष्य के सापेक्ष 25 प्रतिशत को ही सतर्कता डोज लगाई जा सकी है। लेकिन चीन में कोरोना बढ़ते मामलों में लोगों को चिंता में डाल दिया है।

इसके बाद लोग सतर्कता डोज के लिए दौड़ लगा रहे लेकिन शनिवार को सिर्फ चाइल्ड पीजीआइ और जिम्म में कोवैक्सीन लगी। वहीं दादरी पर डोज खत्म होने के कारण टीकारण नहीं हुआ। हालांकि दोपहर होते-होते चाइल्ड पीजीआइ और जिम्म पर भी वैक्सीन खत्म हो गई। इस कारण कई लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा।

कहां लगवा सकते हैं पहली, दूसरी और सतर्कता डोज

वैक्सीनेशन के सरकारी वेबसाइट कोविन के अनुसार जिले के सरकारी अस्पतालों में कोवैवैक्सी, कोविशील्ड और कोर्बोवेक्स उपलब्ध है। यहां बिना स्लाट बुक किए भी वैक्सीन लगाई जा सकती है। लोग आन स्पाट पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। कैलाश, प्रकाश, फोटिस, जेपी, मेट्रो, शारदा, यथार्थ आदि अस्पताल में वैक्सीन उपलब्ध है। लेकिन इसके लिए लोग को 386 रुपये का भुगतान करना होगा।

See also  वेदांतम सोसायटी की 17वीं मंजिल पर लगी आग, कोई हताहत नहीं, बिल्डर की लापरवाही आई सामने
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...