नोएडा में एक्वा लाइन पर मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को झटका लगा है. मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने के लिए मेट्रो कार्ड में 50 रुपया बेलैंस होना जरुरी हो गया है. इससे पहले पहले कार्ड में न्यूनतम 10 रुपया बैलेंस होने पर एंट्री होती थी. नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन की तरफ से इस संबंध में नया आदेश जारी किया गया है. नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले करीब 25 हज़ार कार्ड धारकों को अब कम से कम 50 रुपया कार्ड में बैलेंस रखना होगा. 16 जनवरी से यह आदेश लागू होगा.
नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन ने कहा कि कार्ड में कम बैलेंस होने पर मेट्रो स्टेशन से निकलने दौरान भीड़ लगती थी. भीड़ पर काबू पाने के लिए यह फैसला लिया गया है. नोएडा मेट्रो के इस फैसले से एक्वा लाइन पर सफर करने वाले हजारों कार्ड धारकों को झटका लगा है. अब कार्ड धारकों को कम से कम 50 रुपये बैलेंस रखना पड़ेगा नहीं तो वे एंट्री या एग्जिट नहीं कर पाएंगे.
बता दें कि नोएडा मेट्रो नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ती है. इसके एक्वा लाइन मेट्रो नोएडा के सेक्टर 52 में दिल्ली मेट्रो लाइन को जोड़ती है. एक अनुमान के अनुसर, नोएडा मेट्रो में रोजाना करीब 40 हजार लोग सफर करते हैं. इस समय ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो चल रहा है. इसकी वजह से यात्रियों की भीड़ ज्यादा हो रही है. एनएमआरसी के अनुसार, भीड़ पर काबू पाने के लिए यह फैसला लिया गया है. 16 जनवरी से लोगों को अपना जेब हल्का करना पड़ेगा. यानी जो लोग रोजाना इस लाइन पर सफर करते हैं उन्हें अब हर हाल में अपने स्मार्ट कार्ड में 50 रुपये बैलेंस रखना पड़ेगा.