Home Breaking News सीएम योगी का आदेश, अब नाइट कर्फ्यू का घटाया एक घंटे समय, जानिए नई टाइमिंग
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सीएम योगी का आदेश, अब नाइट कर्फ्यू का घटाया एक घंटे समय, जानिए नई टाइमिंग

Share
Share

लखनऊ। वैश्विक महामारी (global pandemic) कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण (Infection) की तीसरी लहर के अपेक्षित नियंत्रण (expected control) के बाद, उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबंधों (sanctions) में चरणबद्ध ढील दे रही है। सरकार ने सोमवार से सभी स्कूल खोलने के निर्देश देने के साथ ही सभी कार्यालयों को पूरी क्षमता से खोलकर रात्रि कर्फ्यू का समय भी कम कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को राज्य में कोरोना नाइट कर्फ्यू का समय कम करने की जानकारी दी. अब राज्य में कोरोना नाइट कर्फ्यू का समय रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. पहले कोरोना नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक था। राज्य में कोरोना संक्रमण के घटते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने भी यह फैसला लिया है.

इससे पहले शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए सोमवार से राज्य में सभी कार्यालयों को पूरी क्षमता से खोलने के निर्देश जारी किए गए. कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों के साथ-साथ जिम, रेस्टोरेंट और अन्य प्रतिष्ठानों पर लगाई गई पाबंदियों में छूट देने का फैसला किया है. साथ ही सरकारी व निजी कार्यालयों में पहले की तरह पूरी उपस्थिति के साथ काम होगा.

राज्य में 14 फरवरी से स्कूल, जिम, रेस्टोरेंट, फूड प्वाइंट, सिनेमा हॉल, सरकारी व निजी कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने 14 फरवरी से शत-प्रतिशत कर्मियों की उपस्थिति के साथ कार्यालय खोलने का आदेश जारी किया है। साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि कार्यालयों में भीड़भाड़ नहीं होनी चाहिए.

See also  गंडक नदी में नाव पलटने से दस लोग डूबे, तीन महिला मजदूरों की मौत

मुख्य सचिव ने सभी कार्यालयों में सैनिटाइजर, मास्क, शारीरिक दूरी और सुरक्षा उपायों का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. सरकार को अधीनस्थ कार्यालयों, स्थानीय निकायों और निगमों में भी इसी तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...