Home Breaking News नोएडा में अब पार्किंग की नो टेंशन, Noida Authority Parksmart ऐप हर मुश्किल करेगा आसान
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में अब पार्किंग की नो टेंशन, Noida Authority Parksmart ऐप हर मुश्किल करेगा आसान

Share
Share

नोएडा: शहर में बहुमंजिला कार पार्किंग और भूमिगत वाहन पार्किंग को एक एप से जोड़ दिया गया है। शहर में कही से भी मोबाइल एप से पार्किंग की बुकिंग हो सकेगी। आनलाइन भुगतान भी हो सकेगा। भुगतान को जल्द ही एप को यूपीआइ से भी जोड़ा जाएगा। गूगल मैप से पार्किंग तक पहुंचना भी आसान होगा। इस एप को नोएडा अथारिटी पार्क स्मार्ट नाम दिया गया है। ट्रायल बेस पर इसे गूगल प्ले स्टोर पर डाला गया है। इसके बाद इस एप को आधिकारिक रूप से लांच किया जाएगा।

बताया गया कि प्रथम चरण में बहुमंजिला और भूमिगत पार्किंग को शामिल किया गया है, लेकिन दूसरे चरण में सरफेस पार्किंग के लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने 12,653 वाहनों को व्यवस्थित ढंग से बहुमंजिला और भूमिगत पार्किंग में खड़ा करने के लिए एप तैयार कराया है। 30 सेकेंड में ही पार्किंग की जगह आरक्षित हो सकती है। छह पार्किंग स्थल तैयार करने में नोएडा प्राधिकरण की ओर से 1,074 करोड़ रुपये खर्च हुआ है।

ऐसे करेगा काम

गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करे। एप ओपन करने पर मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। वैरीफिकेशन कोड डालने के बाद एप में प्रवेश हो सकेगा। इसके बाद आपको वाहन जोड़ना होगा। कार और बाइक दोनों प्रकार के वाहन को इस एप में जोड़ा जा सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ गाड़ी नंबर और माडल बताना होगा। एक बार में चार वाहनों को एक साथ जोड़ा जा सकता है।

चार क्लस्टर में हो रही सरफेस पार्किंग

See also  इटावा लायन सफारी में शेरनी जेनिफर की मौत, कई दिनों से थी बीमार; शोक में डूबा सफारी स्टाफ

अभी शहर में सरफेस पार्किंग चार क्लस्टर में कराई जा रही है। इनमें से कई स्थान पर ठेकेदार को वाहन पार्किंग के लिए प्राधिकरण ने जगह आवंटित की है, पर तय से अधिक स्थान पर ठेकेदार पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं। ऐसे में पार्किंग ठेकेदारों के लिए कमाई का अड्डा बनते जा रहे हैं। सरफेस पार्किंग भी एप में शामिल होते ही अवैध कमाई बंद हो जाएगी। पार्किंग को लेकर होने वाले झगड़े भी खत्म होंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...