Home Breaking News INDIA गठबंधन की बैठक में अब समोसे पर रार! JDU सांसद बोले- इस बार सिर्फ चाय-बिस्किट मिले
Breaking Newsराष्ट्रीय

INDIA गठबंधन की बैठक में अब समोसे पर रार! JDU सांसद बोले- इस बार सिर्फ चाय-बिस्किट मिले

Share
Share

नई दिल्ली। बिहार के जदयू सासंद सुनील कुमार पिंटू ने मंगलवार को पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर एक बार फिर बगावती बयान दिया है। उन्होंने दिल्ली में हुई आइएनडीआइए की बैठक को फेल करार देते हुए कहा कि पहली मीटिंग में समोसा मिला था, इस बार सिर्फ चाय-बिस्कुट मिला।

विपक्षी नेताओं को थी काफी उम्मीदें

उन्होंने कहा कि अब तो खुद कांग्रेस ही कह रही है कि फंड की कमी है। उन्हें चंदे की जरूरत है। आइएनडीआइए के नेता दिल्ली में जमा तो हुए थे सीट शेयरिंग पर बात करने, लेकिन वहां ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को 19 दिसंबर की बैठक से काफी उम्मीद थी। भरोसा था कि कोई ठोस नतीजा जरूर निकलेगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

राजनीतिक दलों ने उड़ाया मजाक

फंड की कमी का बहाना कर रही कांग्रेस ने सभी से उन्हें समर्थन देने के लिए रुपये देने का अनुरोध किया है। इसलिए बैठक सिर्फ चाय और बिस्कुट पर ही रह गई। मालूम हो कि सुनील कुमार पिंटू पहले भी पार्टी लाइन के खिलाफ बयान देते रहे हैं। उनका यह बयान भी बुधवार को इंटरनेट मीडिया में काफी प्रसारित हुआ। राजनीतिक दलों ने उनके इस बयान का मजाक भी उड़ाया।

See also  रूस ने यूक्रेन के मिलिट्री बेस पर किया हवाई हमला, 9 लोगों की मौत, 57 लोग घायल
Share
Related Articles