Home Breaking News कप्तान रोहित पर अब सेलेक्टर का फूटा गुस्सा, अपने बयान से क्रिकेट जगत में मचाया तहलका!
Breaking Newsखेल

कप्तान रोहित पर अब सेलेक्टर का फूटा गुस्सा, अपने बयान से क्रिकेट जगत में मचाया तहलका!

Share
Share

भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद उसे लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल में भारत को 209 रनों से बड़ी मात दी जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी. वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने कप्तान रोहित शर्मा को इस हार का जिम्मेदार बताया है.

WTC फाइनल मुकाबले में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलने हर कोई हैरान जरूर था. सरनदीप सिंह ने अपने बयान में यह भी कहा कि अश्विन को इस मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना चाहिए था. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने के बाद खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी.

Aaj Ka Panchang आज का पंचांग 15 जून 2023 बृहस्पतिवार: आज गुरु प्रदोष व्रत, देखें आज के शुभ और अशुभ मुहूर्त

सरनदीप सिंह ने एएनआई को दिए अपने बयान में कहा कि हम कह सकते हैं कि कप्तानी में साफतौर पर कमी देखने को मिली. हमें विराट कोहली की आक्रामकता की आदत है. जब टीम नीचे जाती है तो उस समय कप्तान की जिम्मेदारी होती है वह उनके आत्मविश्वास को बनाए रखे. लेकिन रोहित इस मामले में पूरी तरह से अलग ही दिखाई दिए.

प्लेइंग 11 का चुनाव भी गलत किया गया

अपने बयान में सरनदीप सिंह इस अहम मुकाबले की प्लेइंग 11 पर भी बयान देते हुए कहा कि सिर्फ रोहित शर्मा की ही गलती नहीं है. हम WTC फाइनल इस वजह से भी हारे क्योंकि हमने प्लेइंग 11 का चयन ही गलत किया था. रविचंद्रन अश्विन एक शानदार गेंदबाज हैं और वह कहीं भी विकेट हासिल कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में 5 बाएं हाथ के बल्लेबाज थे. उसी में ट्रेविस हेड का भी नाम शामिल है. ऐसे में अश्विन खेल रहे होते तो शायद कहानी कुछ अलग देखने को मिल सकती थी.

See also  Ghaziabad News: तिलक लगाए छात्रों को प्रिंसिपल ने कॉलेज में घुसने से रोका, बवाल बढ़ा तो पुलिस के सामने मांगी माफी

सरनदीप सिंह ने अपने बयान में टीम में मौजूद सीनियर खिलाड़ियों को भी हार जिम्मेदार बताते हुए कहा कि जब भी बड़े मैच होते हैं तो उस समय टीम में शामिल सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन बिल्कुल भी बेहतर नहीं देखने को मिलता है. आप वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2019 या फिर एशिया कप के मैच देख लें. हमें अपने बल्लेबाजों को घरेलू जमीन पर बल्लेबाजी विकेट देनी चाहिए ताकी वह लंबे समय तक बल्लेबाजी करने में कामयाब हो सके और उनका आत्मविश्वास टेस्ट क्रिकेट के लिए बढ़ सके.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...