Home Breaking News दिल्ली में बैठकर नहीं मंगा पाएंगे अब हैदराबाद से बिरयानी, जोमैटो ने बंद की ये सर्विस
Breaking Newsव्यापार

दिल्ली में बैठकर नहीं मंगा पाएंगे अब हैदराबाद से बिरयानी, जोमैटो ने बंद की ये सर्विस

Share
जोमैटो
Share

जोमैटो (Zomato) ने अपने इंटरसिटी लीजेंड्स (Intercity Legends) सर्विस को फौरन बंद करने का एलान किया है. कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने इसकी जानकारी दी है. जोमैटो अपने इंटरसिटी लीजेंड्स के तहत देश के 10 प्रमुख शहरों की आईकॉनिक डिश (Iconic Dishes) को दूसरे शहरों में डिलिवरी करने का ऑफर लेकर आई थी.

जोमैटो के फाउंडर और ग्रुप सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, जोमैटो लीजेंड्स पर अपडेट  – दो वर्षों के प्रयास के बाद प्रोडक्ट के मार्केट फिट नहीं पाये जाने के बाद, हमने ये तय किया हम इस सर्विस को फौरी तौर पर बंद करने जा रहे हैं.

जोमैटो ने जुलाई महीने में अपने लीजेंड्स सर्विसेज को थोड़े समय के लिए विराम देने का इसमें बदलाव कर फिर से शुरू किया था जिससे आर्डर को मुनाफा लायक बनाया जा सके. इंटरसिटी लीजेंड्स को कंपनी ने तब बंद करने का फैसला लिया है जब कंपनी फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स के अलावा दूसरे सेक्टर्स में रेवेन्यू बढ़ाने के लिए कदम रख रही है.

साल 2022 में जोमैटो ने इंटरसिटी लीजेंड सर्विस को शुरू किया था. पहले इसके तहत आर्डर करने के लिए कोई न्यूनतम लिमिट नहीं थी पर बाद में मिनिमम आर्डर वैल्यू को बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया जिससे इंटरसिटी लीजेंड को प्रॉफिटेबल बनाया जा सके. हालांकि इस बदलाव के बावजूद जोमैटो ने इस सर्विस को बंद करने का फैसला किया है.

इससे पहले जोमैटो ने बुधवार 21 अगस्त, 2024 को 2048 करोड़ रुपये में  फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) का एंटरटेनमेंट टिकट बिजनेस को खरीदने का एलान किया है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस डील की जानकारी दी.

See also  छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...