Home Breaking News एनटीपीसी का 49वाँ स्थापना दिवस मनाया गया।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

एनटीपीसी का 49वाँ स्थापना दिवस मनाया गया।

Share
Share

भारत की सबसे बडी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के 49वें स्थापना दिवस के अवसर पर नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन, दादरी के प्रशासनिक भवन परिसर में एक समारोह का आयोजन 07 नवम्बर, 2023 को किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री ब्रह्माजी राव, मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) द्वारा एनटीपीसी ध्वज फहरा कर किया गया। तत्पश्चात, श्री राव ने सीआईएसएफ बल सदस्यों द्वारा प्रस्तुत ‘‘गार्ड आफ आनर‘‘ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ कर्मचारियों ने एनटीपीसी गीत का गायन किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री राव ने एनटीपीसी के 48 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री राव ने विद्युत क्षेत्र में एनटीपीसी के बहुमूल्य योगदान का उल्लेख करते हुए एनटीपीसी दादरी विद्युत स्टेशन की विशिष्ट एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री राव ने एनटीपीसी दादरी में चल रहें पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा तथा कारपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों का उल्लेख किया। इस अवसर पर श्री राव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सदभावना और उल्लास के प्रतीक केक कटिंग कर एनटीपीसी के रंग के गुब्बारों को आकाश में छोडा गया। इसी क्रम में दादरी प्रबंधन द्वारा अक्टूबर में सतर्कता विभाग एव बीई विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर श्री राव ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थापना दिवस के अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड, श्री गुरदीप सिंह, के संबोधन का वीडियों कास्ट देखा। कार्यक्रम में श्री जीयूवीएम राव, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (प्रचालन), श्री एन एन सिन्हा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन), श्रीमती राधिका राव, अध्यक्ष, जागृति समाज एवं जागृति समाज की सदस्याएं, यूनियन, एसोशिऐसन के प्रतिनिधि और विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारीयों एवं कर्मचारीगण बडी संख्या में उपस्थित रहें।

See also  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बढ़ीं मुश्किलें, CBI को मिली केस चलाने की मंजूरी
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...