Home Breaking News नूंह DSP हत्याकांडः मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार, हरियाणा सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगने की गुहार
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

नूंह DSP हत्याकांडः मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार, हरियाणा सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगने की गुहार

Share
Share

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह में डीएसपी को डंपर से कुचलने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करने को सहमत हो गई है। कोर्ट में दायर याचिका में हरियाणा सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगने की भी गुहार लगाई गई है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने अरावली क्षेत्र में खनन पर रोक लगाई है। कोर्ट खुद इसकी निगरानी भी कर रहा है। मामले के एमिक्स क्यूरी एडीएन राव ने नूंह के मामले को जस्टिस ए एम खानविलकर की बेंच के सामने उठाया।

बता दें कि मंगलवार को खनन माफिया ने दुस्साहस दिखाते हुए नूंह जिले में ट्रक से कुचलकर पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह की हत्या कर दी थी। वह अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे थे। उन्होंने एक ट्रक को रुकने का संकेत दिया, लेकिन ड्राइवर ने डीएसपी को ही कुचल दिया। आज यानी गुरुवार को हिसार जिले के सारंगपुर गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुरेंद्र सिंह का बेटा इस समय कनाडा में पढ़ाई कर रहा है और वह कल रात ही भारत पहुंचा है। सुरेंद्र सिंह के बड़े भाई माखन सिंह हिसार के एक सरकारी कॉलेज के रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं।

ट्रक ड्राइवर को भरतपुर से किया गया गिरफ्तार

इससे पहले नूंह पुलिस ने डीएसपी को कुचलने वाले ट्रक ड्राइवर को बुधवार को राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया था। मामले के मुख्य आरोपी का नाम शब्बीर उर्फ मित्तर है, जिसे भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। एक दूसरे आरोपी इक्कर से पूछताछ के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि शब्बीर की उम्र करीब 30 साल है और वह पचगांव का रहने वाला है। पकड़े जाने के डर से वह रिश्तेदारों के यहां भाग आया था। उसके साथियों की भी पुलिस को तलाश है।

See also  Delhi-Meerut रैपिड रेल प्रोजेक्ट को लग गई चोरों की नजर, ट्रैक के नीचे लगने वाली 20 लाख की प्लेटें चोरी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...