Home Breaking News तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर की कीमतें
Breaking Newsव्यापार

तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर की कीमतें

Share
Share

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के भाव प्रतिदिन तय करती हैं और कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव के आधार पर रोज सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। सोमवार 25 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत अन्य बड़े शहरों पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं।

वहीं, कच्चे तेल में उठापठक का दौर जारी है। पिछले कुछ की गिरावट पर आज ब्रेक लगता हुआ नजर आ रहा है। ब्रेंट क्रूड 0.23 डॉलर या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 82.96 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 0.24 डॉलर या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 79.00 डॉलर प्रति बैरल पर है। बता दें, हाल में हुई गिरावट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल से फिसलकर 80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.62 रुपये पर पहुंच गया है।
  • कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है।
  • चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल 108.54 रुपये और डीजल 93.77 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.85 रुपये और डीजल 84.73 रुपये प्रति लीटर
See also  राहत: यूपी में पेट्रोल-डीजल पर नहीं बढ़ेगा वैट; योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

प्रतिदिन जारी होते हैं दाम

तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल- डीजल के दाम जारी करती हैं। ये कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय होती हैं। इसमें डीलर कमीशन, केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स और ढुलाई की लागत को शामिल किया जाता है।

पत्नी से अवैध संबंधों के शक में अपने चचेरे भाई की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार हत्या में इस्तेमाल किया डंडा बरामद

कैसे जानें आपने शहर के ताजा रेट्स

आप SMS के जरिए आसानी से अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आपको RSP डीलर कोड लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस करना होगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...