Home अपराध OLA कैब के नकाबपोश दुश्मन, तोड़ देते है ओला कैब |
अपराध

OLA कैब के नकाबपोश दुश्मन, तोड़ देते है ओला कैब |

Share
Share

ग्रेटर नोएडा में एक नया मामला सामने आया है कुछ नकाबपोश रात के अँधेरे में ओलाकैब को बीच सड़क पर रुकवाते है और अचानक लाठी और डंडो से कार पर जमकर हमला बोल देते है उसके बाद कैब चालक को धमकी देकर वहा से भाग जाते है। जी हां मामला है ग्रेटर नोएडा के कासना और सूरजपुर थाना क्षेत्र का है जहा एक ही रात में कुछ नकाबपोशों के तीन ओला कैब पर हमला बोलकर कैब को तोड़ दिया। कैब के ड्राइवर इन घटनाओ से दहशत में है जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है ।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है ।

थाने में मौजूद  लोग ओला कैब के ड्राइवर  जिनकी गाड़ियों को अज्ञात नकाबपोशों के द्वारा लाठी डंडो से तोड़ दिया गया है पीड़ितों के अनुसार गुरुवार की रात सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत साइट सी में एवीजे हाईट सोसIइटी के पास आशमोहमद नामक ओला कैब का ड्राइवर कही जा रहा था तभी दूसरी गाड़ी में कुछ नकाबपोश कैब को रुकवाते है और ड्राइवर से ओला कैब पूछकर कैब को तोडना शुरू कर देते है जिसके बाद कैब को तोड़कर वहा से फरार हो जाते है। कैब चालक आशमोहमद ने बताया की रात को पुलिस को इस घटना की सुचना दे दी लेकिन मोके पर कोई कार्रवाही नहीं हुई। वही दूसरा मामला कासना थाना क्षेत्र का है जहा बीटा-2 के सीएनजी पम्प पर कैब चालक समसुदीन सीएनजी डलवाने के लिए रुका था जहा कुछ नकाबपोशों ने कैब चालक से ओला कैब पूछकर कैब को तोडना शुरू कर दिया और तीसरा मामला भी कासना थाना क्षेत्र का है जहा ओला कैब चालक को रुकवाकर उसे ओला कैब पूछकर उसे भी तोडना शुरू कर देते है। अब पुलिस प्रशासन पर सवाल यह उठता है की नोएडा पुलिस द्वारा इतने सख्त रवैये के बावजूद भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फिलहाल इन लोगो ने पुलिस से इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है

See also  कृपालु महाराज की बेटियों के काफिले में जानबूझ कर टकराया था कैंटर! बड़ी बेटी की गई थी जान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...