उत्तर प्रदेश के सब से हाई टेक माने जाने वाले शहर नोएडा के चोरों ने भी अब खुद को हाई टेक कर लिया है । यदि आप सेकेण्ड हैंड मोबाइल खरीदने का मन बना रहे हैं तो सावधान हो जाइए कहीं ऐसा न हो कि दुकान वाला आपको चोरी का मोबाइल थमा दे जिसका उसने आई एम ई आई न० बदल दिया हो आप चोंक जाएंगे ये जान कर कि ये दुकान मालिक आप को उस चोरी के मोबाइल का नकली बिल भी आप को दे सकता है ।
तस्वीरों में आप जिन लोगों को देख रहे हैं ये काफी शातिर किस्म के चोर हैं जिन्हें चलती बाईक से झपट्टा मार कर मोबाइल उड़ाने में महारत हासिल है । वहीं ये गैंग इतना हाई टेक है कि इनके पास ऐसे लोग भी हैं जो पल भर में किसी मोबाइल का आईएमईआई न० पल भर में बदल देते हैं ।आप को बता दें नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने सेक्टर 63 ABCD चौराहे से चार मोबाइल फोन लुटेरों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन फर्जी बिल बुक कैश मेमो दो स्कूटी दो प्रिंटर दो लैपटॉप बरामद हुए हैं । वहीं नोएडा के एस पी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि मोहित तवर, बबलू उर्फ निसार सेफी, आशीष व तारीक को गिरफ्तार किया है पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे स्कूटी पर चलते हैं और जहां उन्हें अकेला राहगीर मिलता है उससे मोबाइल फोन लूट लेते हैं इसके बाद वे खोड़ा कॉलोनी में स्थित असलम नामक व्यक्ति के साइबर कैफे पर जाते हैं वह फर्जी बिल बुक तैयार कर OLX पर मोबाइल भेज देते हैं सभी आरोपी वंदना एंक्लेव खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले हैं यह बदमाश अब तक दो दर्जन से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं फिलहाल इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है