मुठभेड़ बाद घायल दस हज़ार के इनामी बदमाशो अंकित शर्मा व राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया
पुलिस और बदमाशों के बीच ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 69 थाना फेस 3 क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गये। पुलिस ने घयाल बदमाशो को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार घायल बदमाशो कि पहचान दस-दस हजार के इनामी अपराधी अंकित शर्मा व राहुल के रूप में हुए है। इन दोनों ने 29 जनवरी कि रात व्यापारी महजाब को OLX पर मोबाइल देने के बहाने बुलाकर दो गोली मारकर लूट का प्रयास किया गया था तथा घटना में प्रयुक्त हुई हुंडई वरना कार जो कि गाजियाबाद एक्सटेंशन से छीनी गई थी भी बरामद हुई है ।
पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद घायल पड़े बदमाश अंकित शर्मा व राहुल है। जिन पर पुलिस ने दस दस हज़ार के इनाम घोषित किया था पुलिस ने बदमाशो को गिरफ्तार कर सेक्टर-63 की एक फैक्ट्री में लूट और हत्या के आरोपी है और दस हज़ार का इनामी है धायल बदमाश को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस के आला अधिकारियो के अनुसार लुटेरों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे निरंतर अभियान के तहत ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 69 में वाहनो कि चेकिंग कि जा रही थी, उसी दौरान एक वरना कर तेजी से निकली जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो कार सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस कि जबाबी करवाही मे दो बदमाशो को गोली लगी, जिन्हे पुलिस दबोच लिया। तलाशी के दौरान बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर व भारी मात्रा में कारतूस तथा चोरी का लैपटॉप व मोबाइल फोन बरामद हुए ।
पुलिस के अनुसार घायल बदमाशो कि पहचान दस-दस हजार के इनामी अपराधी अंकित शर्मा व राहुल के रूप में हुए है। इन दोनों ने 29 जनवरी कि रात व्यापारी महजाब को OLX पर मोबाइल देने के बहाने बुलाकर दो गोली मारकर लूट का प्रयास किया गया था तथा घटना में प्रयुक्त हुई हुंडई वरना कार जो कि गाजियाबाद एक्सटेंशन से छीनी गई थी भी बरामद हुई है ।