Home Breaking News 7 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन अंबावता करेगी जिला मुख्यालय पर महापंचायत
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

7 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन अंबावता करेगी जिला मुख्यालय पर महापंचायत

Share
Share

ग्रेटर नोएडा-आज भारतीय किसान यूनियन अंबावता की मासिक बैठक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-4 में हुई जिसकी अध्यक्षता सूबेदार गिर्राज एवं संचालन प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने किया

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने कहा की जिले में तीनों प्राधिकरणो सहित एनपीसीएल यूपीसीएल की तानाशाही क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार दनकौर ब्लॉक की बहाली सहित अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन अंबावता 7 नवंबर को जिला मुख्यालय पर महापंचायत करेगी संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि गौतम बुध नगर में ग्रेटर नोएडा यमुना और नोएडा प्राधिकरण ने किसानों को हमेशा लूटने का काम किया है पिछले लंबे समय से किसान अतिरिक्त मुआवजा सहित विकसित भूखंड बैकलीज एवं रोजगार की लंबे समय से मांग कर रहे हैं लेकिन हमेशा प्राधिकरण ने किसानों को गुमराह किया है किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय सचिव अशोक नागर ने कहा कि संगठन की आगामी महापंचायत के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगी और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में गांव के लोगों से जानकारी ली जाएगी इस मौके पर जग्गी पहलवान,सूबेदार गिर्राज राजेंद्र नागर,प्रताप नागर लोकेश भाटी,जयवीर नागर योगेन्द्र मावी,बालकिशन प्रधान,ओमवीर बीडीसी,अमित अवाना,ऋषि पाल कसाना,अशोक भाटी,संजय कसाना,ओमकार भाटी,अशोक भाटी पाली,शुभम चेची,विपिन कसाना,कपिल कसाना,अजय चौधरी,शिवराज बैसला,हरेंद्र नागर,मनीष नागर,कालूराम सहित आदि लोग मौजूद रहे!

See also  भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई जौनपुर का शपथग्रहण संपन्न
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...