Home Breaking News आजम खान की अंतरिम जमानत पर पत्नी तंजीन फातिमा बोलीं- ये सच्चाई की जीत है
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

आजम खान की अंतरिम जमानत पर पत्नी तंजीन फातिमा बोलीं- ये सच्चाई की जीत है

Share
Share

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य आजम खां को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद उनके प्रशंसक काफी खुश हैं। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बाद आजम खां की पत्नी डा. तंजीम फात्मा ने सुप्रीम कोर्ट से आजम खां को अंतरिम जमानत मिलने को सत्य की जीत बताया है।

पूर्व राज्यसभा सदस्य व पूर्व विधायक डा. तंजीम फात्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से आजम खां को अंतरिम बेल से साबित हो गया कि सत्य की जीत होती है। सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता है। आजम खां को बेल सत्य की जीत है।

आजम खां के केस के मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर आजम खां की पत्नी ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं तो उनके (अखिलेश यादव) के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती हूं। आजम खां साहब को न्याय मिला है, जिससे हम सभी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि करीब 28 महीने बाद सीतापुर की जिला जेल से कल रिहा होने के बाद आजम खां सीधा रामपुर ही आएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने हमें बड़ी राहत दी है। डा. तंजीम फात्मा ने कहा कि मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने इस मुश्किल समय में हमारा साथ दिया है।

गौरतलब है कि सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खां को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। कोर्ट ने रामपुर में कोतवाली पुलिस थाना से जुड़े एक मामले में आजम खान को अंतरिम जमानत दे दी है। कोर्ट ने आजम खान को दो सप्ताह की अवधि के भीतर संबंधित अदालत के समक्ष नियमित जमानत के लिए आवेदन करने की छूट दी है। कोर्ट ने कहा कि सक्षम अदालत द्वारा नियमित जमानत का फैसला होने तक अंतरिम जमानत जारी रहेगी।

See also  न्यू नोएडा योजना पर काम तेज, 80 गांवों के अधिग्रहण की तैयारी, निर्माण कार्यों को लेकर ये सख्त चेतावनी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...