निकाय चुनाव मनी मदिरा और मसल का इस्तेमाल प्रत्याशी वोट हासिल करने के लिए करते हैं, ऐसे में अवैध हथियारों का कारोबार तेज हो जाता है. कोतवाली फेस टू पुलिस ने ऐसे ही एक ऑन डिमांड अवैध हथियारों सप्लायर को पकड़ा है, जो चुनाव में हथियारों की सप्लाई करने के लिए अलीगढ़ से नोएडा आया था. पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर के नये बने हुए 9 अवैध तमंचे बरामद किए है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका अपराधिक इतिहास खंगालने जुटी है.
पुलिस की गिरफ्त में खड़े देवेंद्र सिंह को सेक्टर 93 के बायोडायवर्सिटी पार्क के पास 9 अवैध 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह सभी नए तमंचे गौतम बुध नगर में निकाय चुनाव में इस्तेमाल के लिए लाए गए थे. नोएडा सेंट्रल के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि कोतवाली फेस टू प्रभारी को सूचना मिली थी कि, निकाय चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध तमंचे की सप्लाई की जाने वाली है, जिस पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया है, कि वह सिर्फ तमंचा की ऑन डिमांड सप्लाई करता है। अवैध हथियारों का निर्माण अलीगढ़ निवासी सूरज करता जिसे वह 6 से 10 हजार के बीच सप्लाई करता है. उसने बताया कि नोएडा के निकाय में चुनाव के दौरान इन तमंचे की अच्छी कीमत मिल जाएगी. इसकी जानकारी के बाद पहली बार नोएडा में तमंचा की सप्लाई करने आया था और पकड़ा गया.
डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि देवेंद्र अलीगढ़ में काफी समय से अवैध हथियारों की ऑन डिमांड सप्लाई का काम करता है इस संबंध में नोएडा पुलिस ने अलीगढ़ पुलिस के अधिकारियों को भी जानकारी उपलब्ध कराई है इससे तमंचा का निर्माण करने वाला सूरज को भी पकड़ा जा सके.