Home Breaking News ‘वर्दी की धौंस…’ इतना सुनते ही कांस्टेबल ने उतार फेंकी खाकी, ‘दबंग’ स्टाइल में की मारपीट, अब हुआ ये एक्शन
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

‘वर्दी की धौंस…’ इतना सुनते ही कांस्टेबल ने उतार फेंकी खाकी, ‘दबंग’ स्टाइल में की मारपीट, अब हुआ ये एक्शन

Share
Share

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक कॉन्स्टेबल के शर्ट उतारकर मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल, बख्तियारपुर के ढाबे में खाना खाने पहुंचे एक कॉन्स्टेबल की कुछ लोगों से विवाद के बाद मारपीट हो गई। फिल्मी अंदाज में बिना शर्ट के मारपीट करते पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि घटना शनिवार रात की है। कॉन्स्टेबल सनी कुमार ढाबे पर खाना खाने गया था, जहां विवाद हुआ।

नोएडा के एडीसीपी सुमित शुक्ला ने कहा कि वीडियो के आधार पर पुलिस की तरफ से सेक्टर-126 थाने में पुलिसकर्मी समेत अन्य पर केस दर्ज कराया गया है। सनी कुमार को सस्पेंड कर विभागीय जांच की जा रही है। साथ ही विवाद में शामिल अरविंद, मनीष और सोनू को पकड़ा गया है। उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

लोगों को बैठा देख पुलिसकर्मी ने टोका

जानकारी के अनुसार, सनी जब ढाबे पर खाने पहुंचा तो वहां कुछ लोग दुकान के पास बैठे थे। सनी ने उनसे बैठने का कारण पूछा तो विवाद शुरू हो गया। इस विवाद के 3 वीडियो सामने आए हैं, जिनमें एक वकील को पीटने की बात कही जा रही है। साथ ही सेक्टर-126 में ही तैनात एक कॉन्स्टेबल ने अपने साथी को समझाने और रोकने का प्रयास किया तो वह उसके साथ भी धक्कामुक्की करता दिख रहा है। आरोप है कि कॉन्स्टेबल ने शराब पी रखी थी और नशे में उसने विवाद किया।

लोगों ने पुलिस धौंस की कही बात

वीडियो में सनी शर्टलेस होकर मारपीट कर रहा है। जांच में सामने आया है कि विवाद की शुरुआत में दूसरे पक्ष ने उससे पुलिस की वर्दी की धौंस दिखाने की बात कही तो उसने शर्ट उतार दी। इसके बाद वह शर्टलेस होकर मारपीट करने लगा। वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे से मारपीट करते दिख रहे हैं। मामले में पुलिस एक्शन मोड में है।

See also  जिंबाब्वे में आशंका चक्रवाती तूफान की,सूची जारी निकासी केंद्रों की
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

‘मैं गाड़ी से कूद जाऊंगी लेकिन…’ पाकिस्तान जाने के सवाल पर यह क्या बोल गईं सीमा हैदर?

जेवर। पाकिस्तान से लगभग दो वर्ष पूर्व जेवर के रबूपुरा में अपने प्रेमी...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

मेहुल चोकसी का नया पैंतरा; अधिकारियों पर प्राकृतिक न्याय के उल्लंघन का लगाया आरोप, जानें सबकुछ

ब्रुसेल्स: भगोड़े बिजनेसमैन मेहुल चोकसी द्वारा दायर याचिका पर बेल्जियम की अपील अदालत...