किसान मसीहा महात्मा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी की पुण्यतिथि पर जल जंगल जमीन पर्यावरण बचाओ संकल्प दिवस एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया आज किसान मसीहा महात्मा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी की पुण्यतिथि जल जंगल जमीन पर्यावरण बचाओ संकल्प दिवस एवं रक्तदान शिविर के रूप में आयोजित की गई इसमें जनपद के किसानों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से आए किसानों ने हिस्सा लिया।
ग्रेटर नोऐडा आफिस असल हाउसेस स्थित प्रांगण में सुबह सवेरे से ही हवन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें आहुति देने के लिए सामाजिक एवं राजनीतिक वर्ग के लोगों के साथ में अधिकारियों ने हिस्सा लिया और अपने नेता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जनपद गौतम बुद्ध नगर के किसान कार्यकर्ताओं ने हलवा सब्जी पूरी एवं मीठे जल इत्यादि का प्रसाद किसानों के द्वारा वितरित किया गया,
भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई किसी पार्टी विशेष से नहीं है हम गलत नीतियों को लेकर पूर्व से ही संघर्ष कर रहे हैं हम सबको अपने खर्चे पर नियंत्रण करना होगा क्योंकि बढ़ती हुई महंगाई आने वाले समय में अनेकों चुनौतियां पेश करेगी सामाजिक रूप से परिवर्तन करने की जरूरत है आने वाले समय में नशाखोरी के विरुद्ध जरूरी अभियान चलाने की जरूरत पड़ेगी आप सभी संगठित होकर अपने संगठन पर काम करें देश का किसान संकट के दौर से गुजर रहा है एकजुट होकर इस लड़ाई को जीता जा सकता है। इस मौके पर मटरू नागर रॉबिन नागर अनित कसाना सुनील फौजी सुनील प्रधान राजीव मलिक राजीव प्रधान रमेश कसाना संदीप खटाना बृजेश भाटी योगेश भाटी अमित बिरजू धर्मपाल स्वामी धनीराम मास्टर सुबेराम मास्टर विनोद शर्मा भगत सिंह अविनाश इंद्रेश अजीत गैराठी सुभाष लाला यादव राजू चौहान अमरजीत सिंह प्रदीप नगर अमित जैलदार अरविंद जगत प्रधान गुलाब चौधरी चिराग बैसला योगी नंबरदार कपिल नंबर हसरत प्रधान जीते गुर्जर प्रीतम सिंह संजीव मोरना आदि सैकड़ो